All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: रेलवे पहली बार दे रहा ये शानदार सुविधा! अब सफर के दौरान मिलेगी व्रत की थाली

Indian Railways

Indian Railways: आईआरसीटीसी ने 2 अप्रैल से शुरू होने वाले नवरात्र को लेकर जबरदस्त तैयारी की है. इस दौरान सफर में यात्रियों को व्रत का खाना दिया जाएगा. यह खाना बिना लहसुन और प्‍याज का शुद्ध और सात्विक होगा. आइए जेनेट हैं कैसे आप इसका फायदा उठा सकते हैं. 

नई दिल्‍ली: Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) सफर के दौरान व्रत करने वाले लोगों‍ का ध्यान रखने के लिए उन्हें खास सुविधा दे रहा है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) सफर के दौरान लोगों को नवरात्र स्‍पेशल खाना देने का फैसला किया है. यानी अब आप अपना मनपसंद खाना आर्डर देकर सीट पर मंगवा सकेंगे. 

यह भी पढ़ें:–EPF Vs PPF: ईपीएफ-पीपीएफ समेत अन्य छोटी बचत योजनाओं में किस स्कीम में मिलता है ज्यादा ब्याज, जानें- यहां

आईआरसीटीसी दे रहा जबरदस्त सुविधा

आईआरसीटीसी (IRCTC) के अनुसार 2 अप्रैल से शुरू होने वाले नवरात्र में सफर के दौरान यात्रियों को व्रत का खाना यानी फलाहारी दिया जाएगा. यात्री अपनी सुविधा के अनुसार मनपसंद भोजन ई कैटरिंग से या फिर 1323 पर बुक कर सीट पर मंगवा सकेंगे. आपको बता दें कि यह खाना बिना लहसुन- प्‍याज का शुद्ध और सात्विक होगा. इतना ही नहीं, उपवास के हिसाब से खाना बनाने में सेंधा नमक इस्‍तेमाल किया जाएगा.

क्या मिलेगा खाना में?

आईआरसीटीसी ने लोगों की पसंद को देखते हुए मेन्यू तैयार किया है. इसके तहत चार अलग-अलग तरह की थालियां मिलेंगी. इनकी कीमत महज 125 रुपये से लेकर 200 रुपये के बीच हो सकती है. बताया जा रहा है कि इसके रेट आईआरसीटीसी आज फाइनल कर देगा. यह शानदार सुविधा 500 के करीब उन ट्रेनों में उपलब्‍ध होगी, जिनमें आईआरसीटीसी कैटरिंग की सुविधा दे रही है. व्रत का खाना केवल ट्रेनों में ही मिलेगाा, स्‍टेशनों में आईआरसीटीसी के स्‍टाल में उपलब्‍ध नहीं होगा.

यह भी पढ़ें:–Paytm Share Update: जानें क्यों अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट कर दी Paytm के शेयर खरीदने की सलाह?

ये है संभावित मेन्यू 

– कुट्टू के पकौड़े

– पूड़ी सब्‍जी

– साबूदाना की खिचड़ी

– लस्‍सी

– फ्रेश जूस ( इसमें नमक,चीनी कुछ भी नहीं होगा),

– फल, चाय, रबड़ी,

– ड्राईफूड्स की खीर.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top