All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Infosys ने  419 करोड़ रुपये में खरीदी ये कंपनी, रॉकेट की तरह भाग रहा शेयर

infosys

आईटी कंपनी इन्फोसिस जर्मनी की डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ‘ऑडिटी’ का पांच करोड़ डॉलर (करीब 419 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करेगी। यह समझौता पूरी तरह से नकद में होगा। इन्फोसिस ने एक बयान में कहा कि उसके डिजिटल अनुभव और डिजाइन की पेशकश के हिस्से के रूप में ऑडिटी, ‘वॉन्गडूडी’ का हिस्सा बन जाएगी।

इस समझौते के साथ ही कंपनी वॉन्गडूडी के सिएटल, लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, प्रोविडेंस, ह्यूस्टन और लंदन में स्टूडियो और भारत के पांच शहरों में डिजाइन केंद्र के अपने नेटवर्क में शामिल हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: E-Auction: 24 मार्च को PNB करेगा प्रापर्टी की नीलामी, घर खरीदने का प्लान तो चेक कर लें डिटेल्स

इससे पहले वर्ष 2018 में आईटी कंपनी इन्फोसिस ने अमेरिकी कंपनी वॉन्गडूडी का 7.5 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया था। यह कंपनी रचनात्मक और विपणन सेवाएं प्रदान करती है। इन्फोसिस के अनुसार, ऑडिटी का अधिग्रहण वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।

शेयर की बढ़ी खरीदारी: इस बीच, इन्फोसिस के शेयर की खरीदारी बढ़ गई है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन इन्फोसिस का शेयर भाव 1.87 फीसदी बढ़त के साथ 1887.30 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। कंपनी का शेयर भाव 17 जनवरी के दिन 1,953.70 रुपए के स्तर पर था, जो 52 वीक का उच्चतम स्तर है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top