इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है. शनिवार शाम को 7.30 बजे चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा. मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले फैन्स के लिए खुशखबरी है. बीसीसीआई ने आईपीएल मैचों के लिए टिकट बिक्री शुरू कर दी है.
इस बार आईपीएल के सभी 70 लीग मैच मुंबई के तीन और पुणे के एकमात्र स्टेडियम में खेले जाने हैं. कोरोना के हालात की वजह से इस बार सभी मैदानों में 25 फीसदी दर्शकों को एंट्री दी जाएगी. कोरोना काल के बीच आईपीएल में फैन्स की एंट्री पर रोक थी, जो अब हटा दी गई है.
23 मार्च यानी बुधवार दोपहर 12 बजे से आईपीएल टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. फैन्स टिकट को आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा www.BookMyShow.com पर भी आईपीएल के टिकट मिल पाएंगे.
महाराष्ट्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद सभी मैदानों पर 25-25 फीसदी दर्शक आ सकेंगे. मुंबई के वॉनखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा सीसीआई स्टेडियम में 15, पुणे के एमसीए स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे.