All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PPF इन्वेस्टमेंट क्यों है बेस्ट? हर महीने कितने का निवेश आपको कितने पैसे देगा? समझिए कैलकुलेशन

PPF Investment: छोटा-छोटा इन्वेस्टमेंट भी बड़ा फंड तैयार कर सकता है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident fund) स्कीम इसके लिए बढ़िया ऑप्शन है. ये स्कीम देश के सभी लोगों के लिए है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस स्कीम में निवेश कर सकता है. 15 साल का लॉक इन पीरियड वाले इस इन्वेस्टमेंट का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस पर दूसरे निवेश की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है. फिलहाल स्कीम पर 7.1% का सालाना ब्याज मिल रहा है, जो बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में काफी ज्यादा है. स्कीम में सिर्फ 1 हजार रुपए महीना निवेश करके 15 साल में लगभग 3.21 लाख रुपए का फंड तैयार किया जा सकता है.

₹2000 के निवेश पर कितना मिलेगा पैसा?

PPF में निवेश की शुरुआत हर महीने 500 रुपए से हो सकती है. अगर आप हर महीने सिर्फ 500 रुपए जमा करते हैं तो 15 साल बाद करीब 1.6 लाख रुपए का फंड आपके पास तैयार होगा. वहीं, हर महीने 2 हजार रुपए महीना निवेश करके 15 साल में लगभग 6.43 लाख रुपए का फंड तैयार किया जा सकता है. बता दें, एक वित्त वर्ष में अधिकतम निवेश की लिमिट 1.5 लाख रुपए है.

यह भी पढ़ें:–EPF Vs PPF: ईपीएफ-पीपीएफ समेत अन्य छोटी बचत योजनाओं में किस स्कीम में मिलता है ज्यादा ब्याज, जानें- यहां

मंथली इन्वेस्टमेंट15 साल बाद कितना मिलेगा20 साल बाद कितना मिलेगा
500 रुपए1.6 लाख रुपए2.65 लाख रुपए
1 हजार रुपए3.21 लाख रुपए5.30 लाख रुपए
2 हजार रुपए6.43 लाख रुपए10.60 लाख रुपए
3 हजार रुपए9.64 लाख रुपए15.91 लाख रुपए

नोट: टेबल में कैलकुलेशन मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से मोटे अनुमान के तौर पर दी गई है. PPF पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा हर 3 महीने में की जाती है.

Post Office और बैंक दोनों जगह खोला जा सकता है अकाउंट

PPF अकाउंट को आप किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच या फिर बैंक ब्रांच में खोल सकते हैं. आप इसे अपने नाम के अलावा नाबालिग की स्थिति में बच्चों के नाम पर भी खोल सकते हैं. लेकिन, उनके 18 साल के होने तक केयरटेकर के तौर पर आप ही अकाउंट मैनेज करेंगे. नियमों के अनुसार, एक हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) के नाम पर PPF account नहीं खोला जा सकता.

मैच्योरिटी के बाद 5 साल का एक्सटेंशन

PPF खाते पर 15 साल का लॉक इन पीरियड या मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है. लेकिन, इसके बाद भी आप अपने निवेश को जारी रख सकते हैं. मतलब आपको PPF में ये सुविधा मिलती है कि आप इसे 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं. कुल 20 साल तक आप मैच्योरिटी अमाउंट को रख सकते हैं. इस दौरान निवेश भी किया जा सकता है. हालांकि, मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से 1 साल पहले इसके लिए आपको एप्लीकेशन देनी होगी कि आप इसका एक्सटेंशन चाहते हैं. 20 साल पूरा होने पर भी 5 साल के लिए दोबारा इसे बढ़ाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें:–Paytm Share Update: जानें क्यों अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट कर दी Paytm के शेयर खरीदने की सलाह?

5 साल का रहता है लॉक इन पीरियड

प्री-विड्रॉल के लिए PPF अकाउंट में लॉक इन पीरियड 5 साल रखा गया है. मतलब अकाउंट खुलवाने वाले साल के बाद 5 साल तक इस खाते से पैसा नहीं निकाला जा सकता. ये अवधि पूरा होने के बाद फॉर्म 2 भर कर प्री-विड्रॉल किया जा सकता है. हालांकि, मैच्योरिटी विड्रॉल 15 साल से पहले नहीं किया जा सकता.

टैक्स छूट का फायदा

PPF को टैक्स की EEE की श्रेणी में आती है. मतलब योजना में किए गए पूरे निवेश पर टैक्स छूट का फायदा मिलेगा. इसके अलावा उस निवेश पर मिला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम भी टैक्स फ्री होती है. इसलिए लॉन्ग टर्म बेनिफिट्स के हिसाब से PPF इन्वेस्टमेंट बढ़िया ऑप्शन में काउंट होता है.

PPF अकाउंट को जब्त नहीं कर सकता कोई

PPF अकाउंट को किसी भी कोर्ट या आदेश पर कर्ज या अन्य लायबिलिटी के समय जब्त नहीं किया जा सकता है. इस मामले में भी ये स्कीम बढ़िया और काम की है. 

PPF अकाउंट पर मिलता है सस्ता लोन

PPF खाते में डिपॉजिट रकम पर सस्ता लोन भी मिलता है. लेकिन, इसके लिए कंडीशन है. जिस वित्त वर्ष में अकाउंट खुलावाया गया है, उस साल को छोड़कर अगले साल से पांच साल तक की अवधि के दौरान PPF से लोन लेने के हकदार हैं. अगर आपने जनवरी 2017 में PPF खाता खुलवाया है तो आप 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2022 तक लोन ले सकते हैं. डिपॉजिट पर अधिकतम 25% तक लोन मिल सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top