All for Joomla All for Webmasters
टेक

Twitter लेकर आया एक कमाल का फीचर्स, जिसे जानकर खुशी से झूम उठेंगे यूजर्स, जानिए क्या है इसमें खास

twitter

Twitter Update: माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहद ही खास और उपयोगी फीचर की घोषणा की है. ​जो कि Twitter के इस्तेमाल को और भी आसान बना देगा. Twitter के नए फीचर की बात करें तो इसकी मदद से यूजर्स अपने फोन के कैमरे का उपयोग करके GIFs बना सकते हैं. इस फीचर को आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है, यानि अगर आपके पास आईफोन है तो आप भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं Twitter के इस नए फीचर के बारे में डिटेल से.

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter ने एक नए फीचर की घोषणा की है जिससे लोगों के लिए अपना खुद का आईओएस पर इन-ऐप कैमरे से GIFs बनाना और शेयर करना आसान हो गया है. फर्म ने एक बयान में कहा, ‘ओके जीआईएफ नया नहीं है, लेकिन जो ‘नया है’ वह आईओएस पर इन-ऐप कैमरे का उपयोग करके खुद को कैप्चर करने का विकल्प है.’

ऐसे इस्तेमाल करें GIFs फीचर

आईओएस ऐप में GIFs रिकॉर्ड करने के लिए, नया ट्वीट बटन दबाएं, फोटो आइकन टैप करें, फिर कैमरा आइकन, जीआईएफ मोड पर होना सुनिश्चित करें और रिकॉर्ड बटन दबाकर रखें. GIFs को ट्विटर ऐप में संपादित नहीं किया जा सकता है लेकिन वे आपके फोन के कैमरा रोल में सेव हो जाते हैं.

ट्विटर ने यह भी घोषणा की है कि उसने स्पेस के लिए एक नए क्लिपिंग टूल का परीक्षण शुरू कर दिया है. आईओएस पर चुनिंदा होस्ट अब रिकॉर्ड किए गए स्पेस से 30 सेकंड के ऑडियो को ट्विटर पर दूसरों के साथ साझा करने में सक्षम हैं.

सभी आईओएस उपयोगकर्ता अब अपनी टाइमलाइन पर क्लिप देख और सुन सकते हैं, जबकि एंड्रॉइड और वेब यूजर्स को जल्द ही एक्सेस मिलेगा. कंपनी ने कहा कि वह भविष्य में न केवल मेजबानों के लिए क्लिपिंग कार्यक्षमता को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करने की योजना बना रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top