All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Yogi Adityanath Government 2.0: इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मद्देनजर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, चेक करें अपना रूट

Yogi Adityanath Government 2.0 25 मार्च यानी शुक्रवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस दिन शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदली रहेगी।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मद्देनजर शुक्रवार सुबह सात बजे से यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। भारी वाहनों का सुबह सात बजे और छोटे वाहन का सुबह नौ बजे से कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य ने मंगलवार रात दी।

सुबह सात बजे से भारी/बड़े वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था 

इधर से नहीं जा सकेंगे

  • कानपुर की ओर से आने वाले वाहन जुनाबगंज मोड़ से सरोजनीनगर, अमौसी एयरपोर्ट के रास्ते शहीदपथ को
  • बुद्धेश्वर चौराहे से आने वाले वाहन बारिबरवा चौराहे की ओर
  • रायबरेली रोड से आने वाले वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से, पीजीआइ, उतरेटिया शहीदपथ, अहिमामऊ, इकाना स्टेडियम की ओर
  • सुलतानपुर रोड से गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ, शहीदपथ पुल चौराहा, इकाना स्टेडियम की ओर
  • फैजाबाद रोड बाराबंकी से शहीदपथ, इकाना स्टेडियम अहिमामऊ की ओर
  • सीतापुर, हरदोई रोड से आइआइएम तिराहे से रिंग रोड, पालीटेक्निक, कमता शहीदपथ तिराहा से अहिमामऊ, इकाना स्टेडियम की ओर

इधर से जा सकेंगे

  • जुनाबगंंज मोड़ से मोहनलालगंज, गोसाईगंज, हैदरगढ़ अथवा कटी बगिया से मोहान रोड, बुद्देश्वर, आगरा एक्सप्रेस-वे के रास्ते
  • तिकोनिया तिराहा बुद्धेश्वर से मोहन रोड, कटी बगिया, जुनाबगंज के रास्ते ।
  • मोहनलालगंज से बाएं मुड़कर जुनाबगंज, कटी बगिया, मोहान रोड अथवा दाहिने गोसाईगंज, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, हैदरगढ़ के रास्ते
  • गोसाईगंज से बाएं मुड़कर मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी बगिया के रास्ते
  • बाराबंकी रामसनेही घाट से, हैदरगढ़ गोसाईगंज, मोहनलालगंज अथवा किसानपथ, रिंग रोड के रास्ते आइआइएम रोड होकर
  • आइआइएम रोड से दुबग्गा, मोहान रोड के रास्ते अथवा बाराबंकी, अयोध्या जाने वाले वाहन कुर्सी रोड से किसानपथ के रास्ते

सुबह नौ बजे से छोटे वाहनों की डायवजर्न व्यवस्था 

इधर से नहीं जा सकेंगे

  • शहीदपथ इकाना स्टेडियम रोड ढाल से इकाना स्टेडियम के नीचे की ओर
  • 200 शैय्या अस्पताल अंडर पास चौराहे से प्लासियो माल चौराहा, इकाना स्टेडियम की ओर
  • अहिमामऊ शहीदपथ पुल चौराहे से आगे संजीवनी आश्रम रोड, प्लासियो माल चौराहा, इकाना स्टेडियम की ओर
  • प्लासियो माल चौराहे से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार के वाहन इकाना की ओर नहीं जा सकेंगे
  • एचसीएल सीजी सिटी पुलिस चौकी तिराहे से, संस्कृति स्कूल, ओवरहेड टैंक, चौराहा, प्लासियो चौराहा, इकाना स्टेडियम की ओर

इधर से जा सकेंगे

  • अहिमामऊ शहीदपथ पुल के ऊपर से होकर उतरेटिया, पीजीआइ, मोहनलालगंज अथवा अहिमामऊ चौराहे से बाएं
  • यूपी 112 मुख्यालय सर्विस रोड अथवा शहीदपथ सर्विस रोड से चढ़कर गोमतीनगर की ओर
  • सुलतानपुर रोड के रास्ते
  • यह वाहन यातायात ओवर हेड टैंक, संस्कृति स्कूल चौराहे से जाएंगे।
  • गोसाईगंज, सुलतानपुर रोड अथवा अहिमामऊ के रास्ते
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top