भारतीय शेयर बाजार भले ही बिकवाली के दौर से गुजर रहा हो लेकिन कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं जिसको लेकर ब्रोकरेज हाउस आश्वस्त हैं। ऐसा ही एक स्टॉक परसिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) का है। इस स्टॉक का भाव 5 हजार रुपए के पार जाने की उम्मीद की जा रही है। ये कंपनी आईटी सेक्टर से जुड़ी हुई है।
क्या कहना है ब्रोकरेज का: ब्रोकरेज और रिसर्च हाउस आईआईएफएल के विश्लेषकों ने परसिस्टेंट सिस्टम्स स्टॉक पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। इसके साथ ही अगले 12 महीने का टारगेट प्राइस 5,020 रुपए रखा है। इसका मतलब ये हुआ कि साल भर में शेयर का भाव इस स्तर तक जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-BSNL यूजर्स ध्यान दें! तुरंत उठाएं Free 4G SIM का फायदा, आखिरी तारीख आ रही करीब
अभी के हिसाब से कितना फायदा: वर्तमान में शेयर का भाव 4480 रुपए के स्तर पर है। एक दिन पहले से तुलना करें तो 1.40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, अगर ब्रोकरेज के टारगेट प्राइस से तुलना करें तो प्रति शेयर 540 रुपए तक का फायदा हो सकता है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैपिटल 34,275 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
आपको बता दें कि पिछले डेढ़ साल में परसिस्टेंट सिस्टम्स ने वैश्विक स्तर पर प्रमुख क्लाउड प्रोवाइडर्स के साथ एक मजबूत क्लाउड पार्टनर इकोसिस्टम बनाने के लिए बड़ा निवेश किया है। पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के पास अब पावरफुल क्लाउड कैपिसिटी है। इसका दायर भी समय के साथ बढ़ रहा है। यही वजह है कि ब्रोकरेज को भी स्टॉक को लेकर भरोसा है।