All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

अब बहुत ही कम कीमत पर चला पाएंगे महंगा iPhone और iPad, ये है Apple का प्लान

Apple iPhone 13

सबका सपना होता है कि वे एपल का मंहगा आईफोन इस्तेमाल करें। ऐसे ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। अब बहुत जल्द एपल एक ऐसी ही नई सर्विस ग्राहकों के लिए ऑफर करने वाली है। एपल कंपनी अपने मंहगे डिवाइस के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने वाली है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिग्गज फोन निर्माता कंपनी एपल ग्राहकों के लिए एक ऐसी नई सर्विस लाने वाली है, जिसके शुरू होने के बाद एक हर किसी के हाथ में महंगा आईफोन और एपल डिवाइस होगा। जी हां! एपल कंपनी बहुत जल्द अपने आईफोन और आईपैड के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने वाली है, जिसके माध्यम से आप महंगे आईफोन बहुत ही कम पैसे में यूज कर सकेंगे।

सब्सक्रिप्शन पर मिलेंगे iPhone और iPad 

जानकारी की मानें तो दिग्गज कंपनी एपल एक नई सब्सक्रिप्शन सर्विस पर काम कर रहा है। इससे आप ऑईफोन को एक मंथली सब्सक्रिप्शन बेसिस पर खरीद सकेंगे। आपको बता दें कि एपल म्यूजिक, एपल टीवी प्लस, एपल फिटनेस प्लस और एपल Arcade जैसी सॉफ्टवेयर सेवाओं को जैसे आप एक सब्सक्रिप्शन के तौर पर खरीदते हैं, अब उसी तरह अब एपल के iPhone और iPad भी आप सब्सक्रिप्शन पर ले सकते हैं।

सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस तेजी से बढ़ रही है। नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार जैसी कई ऐसी सर्विस हैं, जिनका सब्सक्रिप्शन लेकर उस कंपनी की सेवा ले सकते हैं। ठीक उसी प्रकार अब एपल भी अपना सब्सक्रिप्शन प्लान लाने जा रही है। मतलब कि अब आपको महंगे आईफोन के लिए EMI नहीं भरनी होगी, जबकि आप एक प्लान लेकर Apple महंगे फोन का यूज कर सकते हैं।

आप एपल का जितना महंगा या सस्ता प्लान लेंगे उसी के हिसाब से आपको एपल के आईफोन मिलेंगे। यानी कि आपके सब्सक्रिप्शन प्लान के मुताबिक ही लेटेस्ट iPhone आएगा। आप उसे एक सब्सक्रिप्शन फीस देकर ले सकेंगे। इस शुल्क में नए आईफोन की लागत का भी एक हिस्सा शामिल होगा। इस तरह आप कम कीमत में पूरी कीमत चुकाए बगैर ही महंगा iPhone इस्तेमाल कर सकेंगे। 

कब आएगी एपल की ये सब्सक्रिप्शन प्लान सर्विस?

हालांकि इस सब्सक्रिप्शन प्लान सर्विस के बारे में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस सर्विस पर ताबड़तोड़ काम चल रहा है। सूत्रों की मानें तो इस सर्विस को इस साल के अंत तक शुरू किया जा सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top