हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष में कुल 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिटेल होम लोन को मंजूरी दी है। ये आंकड़ा 1 अप्रैल, 2021 से 21 मार्च, 2022 की अवधि के दौरान का है। यह किसी एक वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक है। पिछले साल कंपनी ने 1.55 लाख करोड़ रुपये के होम लोन जारी किए थे। ये सालाना आधार पर 30 फीसदी की वृद्धि थी। इस बढ़ोतरी की वजह घरों की मांग बढ़ना था।
एचडीएफसी कॉर्पोरेशन ने कहा कि यह डिजिटल पहल पर जोर दे रहा है और घर की मांग ने 2 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य को हासिल करने में मदद की है। कंपनी ने लोन और खुदरा जमा के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म स्थापित किया, और सभी ग्राहक रिक्वेस्ट के लिए ‘एचडीएफसी ग्राहक कनेक्ट’ शुरू किया। ग्राहक सेवाओं के लिए वर्चुअल ऑफिस भी लॉन्च किए गए।
यह भी पढ़ें–:अगर नहीं किया है Aadhaar कार्ड से जुड़ा ये जरूरी काम तो फटाफट कराएं, वरना लग सकता है जुर्माना
एचडीएफसी के प्रबंध निदेशक रेणु सूद कर्नाड ने कहा कि साढ़े चार दशकों में आवास क्षेत्र के लिए यह सबसे अच्छा समय रहा है। कम ब्याज दरें, स्थिर संपत्ति की कीमतें, किफायती आवास पर सरकार का जोर आदि की वजह से घर की खरीदारी बढ़ी है।