दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर अब आपके मोबाइल से नेटवर्क नहीं जाएंगे, डीएमआरसी इसके लिए खास प्लान तैयार कर रहा है. डीएमआरसी अब तीन कॉरिडोर में 29 भूमिगत स्टेशनों पर नेटवर्क सुधार के लिए काम कर रहा है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने उन यात्रियों को राहत दी है जिन्हें यात्रा के दौरान मोबाइल कनेक्टविटी का सामना करना पड़ता था. क्योंकि दिल्ली मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशनों पर खराब मोबाइल कनेक्टिविटी की वजह से कॉल ड्रॉप करना पड़ता था. अब डीएमआरसी ने तीन कॉरिडोर के 29 अंडरग्राउंड स्टेशन पर मोबाइल कनेक्टिविटी के सुधार के लिए काम करना शुरू कर दिया है.
दिल्ली मेट्रो ने पिछले साल ही अंडरग्राउंड स्टेशन पर नेटवर्क सुधार के लिए काम किया था. अब एक बार फिर से 29 अंडरग्राउंड स्टेशन पर नेटवर्क सुधार के लिए काम किया जा रहा है. इसमें इन स्टेशनों पर सेलुलर कवरेज के लिए इन बिल्डिंग सॉल्यूशंस का लाइसेंस शामिल है.
डीएमआरसी के प्रवक्ता के अनुसार जिन 29 मेट्रो स्टेशनों पर काम किया जाएगा उनमें से 20 स्टेशन येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) पर हैं. वहीं छह स्टेशन वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह) पर और तीन ब्लू लाइन (द्वारका) पर हैं.