All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ESIC योजना में जनवरी में 12.84 लाख नए सदस्य जुड़े, दिसंबर में 15.34 लाख था आंकड़ा

जनवरी 2022 में रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ के साथ शुद्ध नए नामांकन 15.29 लाख थे जो दिसंबर 2021 में 12.60 लाख थे। सितंबर 2017 से मार्च 2018 तक लगभग 83.35 लाख नए ग्राहक ESIC योजना में शामिल हुए।

नई दिल्ली, पीटीआइ। जनवरी 2021 में लगभग 12.84 लाख नए सदस्य कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर से संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना में शामिल हुए। जबकि पिछले महीने यह आंकड़ा 15.34 लाख था। जारी किया गया नया डाटा राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट का हिस्सा है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम में अप्रैल में कुल नए नामांकन 10.78 लाख, मई में 8.91 लाख, जून में 10.68 लाख, जुलाई में 13.42 लाख, अगस्त में 13.47 लाख, सितंबर में 13.57 लाख, अक्टूबर में 12.47 लाख और 10.44 लाख थे।

यह भी पढ़ें–:अगर नहीं किया है Aadhaar कार्ड से जुड़ा ये जरूरी काम तो फटाफट कराएं, वरना लग सकता है जुर्माना

जून, जुलाई और अगस्त के आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल अप्रैल के मध्य में देश में महामारी की दूसरी लहर के बाद राज्यों द्वारा COVID प्रतिबंधों में ढील के बाद नामांकन में वृद्धि हुई है। एनएसओ की रिपोर्ट के मुताबिक, ईएसआईसी के साथ नए ग्राहकों का सकल नामांकन 2020-21 में 1.15 करोड़ था, जबकि 2019-20 में 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ था। सितंबर 2017 से मार्च 2018 तक लगभग 83.35 लाख नए ग्राहक ESIC योजना में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें–:घर खरीदने के लिए खूब लिए गए लोन, HDFC ने 2 करोड़ रुपए रकम को दी मंजूरी

रिपोर्ट में बताया गया है कि सितंबर 2017 से जनवरी 2022 तक ईएसआईसी के साथ सकल नए नामांकन 6.21 करोड़ थे। एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के नए ग्राहकों के पेरोल डेटा पर आधारित है। यह सितंबर 2017 से शुरू होने वाली अवधि को कवर करते हुए अप्रैल 2018 से इन निकायों के ऐसे डेटा जारी कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2022 में रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ के साथ शुद्ध नए नामांकन 15.29 लाख थे, जो दिसंबर 2021 में 12.60 लाख थे।

इससे पता चला कि सितंबर 2017 से जनवरी 2022 तक लगभग 5.08 करोड़ (सकल) नए ग्राहक कर्मचारी भविष्य निधि योजना में शामिल हुए।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top