All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PhonePe पर एक क्लिक…मिलेगी 10 करोड़ की सुरक्षा की गारंटी, Max Life से की पार्टनरशिप, जानिए डिटेल

phonepe

एक डिजिटल पेमेंट (DIGITAL PAYMENTS) प्लेटफॉर्म फोनपे (PHONEPE) को इरडा (IRDAI) ने एक डायरेक्ट ब्रोकिंग लाइसेंस दिया है, जिससे उसे अपने ऐप पर बीमा बेचने की अनुमति मिलती है

Max Life Smart Secure Plus Plan : मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Max Life Insurance) ने अपने डिजिटल सेवी कस्टमर्स के लिए वित्तीय सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से फोनपे ऐप (PhonePe app) पर अपना मैक्स लाइफ स्मार्ट सिक्योर प्लस प्लान लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल और पूरी तरह रिस्क प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है।

यह भी पढ़ें– ICICI Bank के नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप में तकनीकी गड़बड़ी, ICICI Direct ने भी किया हलाकान

4,426 रुपये के शुरुआती प्रीमियम पर परिवार के लिए कवरेज

इसके साथ ही PhonePe कस्टमर्स सालाना सिर्फ 4,426 रुपये के शुरुआती प्रीमियम पर अपने परिवारों के लिए कॉम्प्रिहेंसिव फाइनेंशियल कवरेज (financial coverage) ले सकते हैं। मैक्स लाइफ ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, इस आसान डिजिटल साधन यानी PhonePe ऐप से टर्म प्लान (term plan) खरीदने में कोई दिक्कत नहीं आती है और साथ ही पेपरवर्क भी खासा कम हो गया है।

ह भी पढ़ें– Bank Strike: 28 और 29 को न जाएं SBI बैंक ब्रांच, एसबीआई ने ग्राहकों को कहा- नहीं हो पाएगा काम

चुन सकते हैं 10 करोड़ रुपये तक सम एश्योर्ड

कस्टमर्स 10 करोड़ रुपये तक का सम एश्योर्ड चुन सकते हैं और साथ ही PhonePe app पर अपनी पॉलिसी को रिन्यू भी करा सकते हैं। जीवन बीमा (life insurance) कैटेगरी के तहत, मैक्स लाइफ PhonePe कस्टमर्स को इलनेस बेनिफिट और विशेष एक्जिट ऑप्शन भी ऑफर करेगी।

कस्टमर्स को मिलेगा बेहतर अनुभव

मैक्स लाइफ (Max Life) के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर वी. विश्वानंद ने कहा, “हम डिजिटल युग में कस्टमर के जीवन बीमा खरीदने से लेकर दावा निस्तारण तक के अनुभव को बेहतर यानी सरल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। PhonePe के साथ इस पार्टनरशिप से, हम अपने डिजिटल सेवी कस्टमर्स के लिए एक मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन चैनल तैयार करने के लिए आश्वस्त हैं। साथ ही टर्म प्लान्स और वित्तीय सुरक्षा बिजनेस बढ़ने की उम्मीद है।”

एक डिजिटल पेमेंट (digital payments) प्लेटफॉर्म फोनपे (PhonePe) को इरडा (IRDAI) ने एक डायरेक्ट ब्रोकिंग लाइसेंस दिया है, जिससे उसे अपने ऐप पर बीमा बेचने की अनुमति मिलती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top