All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सीनियर सिटीजन्स को SBI, ICICI और HDFC बैंक एफडी पर दे रहा है स्पेशल छूट, जानें सभी डिटेल्स

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सीनियर सिटीजन के लिए एक स्पेशल एफडी प्लान शुरू किया है. इसका नाम है ‘एसबीआई वीकेयर’. इस प्लान में वरिष्ट नागरिकों को 30 वेसिस पॉइंट्स तक अधिक रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता है.

आज भी देश में बड़ी संख्या में लोग बैंक में एफडी करना पसंद करते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि यह बाजार जोखिमों से अलग है और आपको निश्चित रिटर्न देता है. वरिष्ठ नागरिक ज्यादातर अपने पैसों को किसी सुरक्षित जगह निवेश करना पसंद करते हैं. इस कारण वह बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करना पसंद करते हैं. बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा रिटर्न का लाभ देने के लिए आम लोगों से ज्यादा ब्याज दर ऑफर करते हैं.

ये भी पढ़ें- रेलवे ने आज 225 ट्रेनों को किया कैंसिल, कई रिशेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट

देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक HDFC और ICICI बैंक अपने यहां सीनियर सिटीजन को आम लोगों के मुकाबले एफडी पर ज्यादा रेट ऑफ इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं. यह रेट ऑफ इंटरेस्ट 0.25 बेसिस प्वाइंट्स से लेकर 1 प्रतिशत तक ऑफर कर रहे हैं. इन एफडी की अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक की हो सकती है. तो चलिए जानते हैं एसबीआई, ICICI और HDFC बैंक की स्पेशल सीनियर सिटीजन एफडी के बारे में-

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सीनियर सिटीजन के लिए एक स्पेशल एफडी प्लान शुरू किया है. इसका नाम है ‘एसबीआई वीकेयर’. इस प्लान में वरिष्ट नागरिकों को 30 वेसिस पॉइंट्स तक अधिक रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता है. यह स्कीम 30 सितंबर 2022 तक वैलिड है. बैंक 5 से 10 साल तक 2 करोड़ से कम की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 6.30 प्रतिशत रेट ऑफ इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 3 से 5 साल की एफडी पर 5.95 प्रतिशत, 3 साल से कम और 2 साल से ज्यादा की एफडी पर 5.70 प्रतिशत, 2 साल से कम और 1 साल से ज्यादा की एफडी पर 5.60 प्रतिशत, 1 साल से कम और 180 दिन से ज्यादा की एफडी पर 4.90 प्रतिशत, 176 दिन से 46 दिनों की एफडी पर 4.40 प्रतिशत और 45 दिन से लेकर 7 दिनों तक की एफडी पर 3.40 प्रतिशत रेट ऑफ इंटरेस्ट सीनियर सिटीजन को मिलेगा. बता दें कि बैंक ने 15 फरवरी 2022 को एफडी पर 5 से 10 बेसिल प्वाइंट्स का इजाफा किया है.

HDFC बैंक
आपको बता दें कि HDFC बैंक ने भी अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को एफडी पर स्पेशल छूट दे रहा है जिसमें वह वरिष्ठ नागरिकों को 0.25 प्रतिशत ज्यादा रेट ऑफ इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है. यह ऑफर 1 दिन से 10 साल की एफडी पर 5 करोड़ से कम की राशि पर अप्लाई होता है. बैंक 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 5.35 प्रतिशत रेट ऑफ इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है. वहीं 2 करोड़ से कम की एफडी पर 30 से 90 दिनों के लिए सीनियर सिटीजन को 4 प्रतिशत, 91 दिन से लेकर 6 महीने तक 4 प्रतिशत, 6 महीने से लेकर 1 साल से कम तक 4.90 प्रतिशत और 1 से 2 साल के बीच 5.50 प्रतिशत, 2 से 3 साल के बीच 5.70 प्रतिशत और  3 साल से 5 साल के बीच 5.95 प्रतिशत रेट ऑफ इंटरेस्ट बैंक ऑफर कर रहा है.

ये भी पढ़ें- PAN कार्ड खो गया है तो परेशान न हों, 10 मिनट में घर बैठे ऐसे पाएं

ICICI बैंक
ICICI बैंक ने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को एफडी पर स्पेशल छूट मिलती है. यह 20 जनवरी 2022 से लागू किया गया है. फिलहाल इसे 8 अप्रैल 2022 किया गया है. बैंक सीनियर सिटीजन को 2 करोड़ की कम एफडी पर 0.25 प्रतिशत ज्यादा रेट ऑफ इंटरेस्ट ऑफर कर रही है. बैंक 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 5.95 प्रतिशत रेट ऑफ इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है. 6 महीने से लेकर 1 साल से कम तक 4.90 प्रतिशत और 1 से 2 साल के बीच 5.50 प्रतिशत, 2 से 3 साल के बीच 5.70 प्रतिशत और  3 साल से 5 साल के बीच 5.70 प्रतिशत रेट ऑफ इंटरेस्ट बैंक ऑफर कर रहा है.वहीं एक साल से 185 दिनों की एफडी पर बैंक 4.9 प्रतिशत, 184 दिनों से 91 दिनों की एफडी पर 3.5 प्रतिशत, 30 दिनों से 90 दिनों की एफडी पर 3.5 प्रतिशत और 30 दिनों से कम  और 7 दिनों से ज्यादा की एफडी पर 3 प्रतिशत रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता है.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top