घटना मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के खुटाही गांव की है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
मुजफ्फरपुरः रुपये-पैसे के विवाद में एक बेटे ने शुक्रवार की रात अपने माता-पिता की सिलेंडर से कूच कर हत्या कर दी. घटना मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के खुटाही गांव की है. हत्या के बाद शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पारू थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेटे अजय सहनी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात पैसों को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद बाप-बेटे में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि देर रात सोए अवस्था में बेटे अजय सहनी ने अपने मां-बाप को गैस सिलेंडर से कूच कूच मार डाला. फिलहाल पुलिस मामले की अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है. आरोपी बेटे अजय सहनी की उम्र करीब 32 वर्ष है. पिता शंभू सहनी और माता शारदा देवी दोनों वृद्ध थे. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में तरह-तरह की चर्चा है.
अंदर से बंद था घर का दरवाजा
इधर, घटना के संबंध में मृतक बुजुर्ग दंपती के दामाद ने बताया कि शनिवार सुबह अचानक उनके पास फोन आया कि उनके ससुराल में अंदर से गेट बंद है. घर में कोई घटना घट गई है. इस सूचना पर वो भागे-भागे पहुंचे. आने पर देखा कि उसके मंझले साले ने उसके सास-ससुर की हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि उनका साला आए दिन पैसे की मांग को लेकर अपने बूढ़े मां-बाप से किझगड़ा करता था.