स्थायी खाता नंबर या पैन कार्ड आज जरूरी दस्तावेज बन गया है। आयकर रिटर्न से लेकर सभी प्रकार के वित्तीय कार्यों में इसकी आवश्यकता होती है। पैन के बिना कोई भी व्यक्ति साधारण बैंक खाता भी नहीं खोल पाता है। यदि कभी पैन कार्ड खो जाए तो काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप ई-पैन कार्ड से सभी प्रकार के वित्तीय कार्य कर सकते हैं। अधिकांश वित्तीय संस्थान ई-पैन कार्ड को स्वीकार करते हैं। आप अपनी सुविधा के लिए ई-पैन कार्ड को फोन में रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:– SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट! पैसे के लिए QR कोड नहीं करें स्कैन, वरना हो जाएंगे कंगाल
10 मिनट में घर बैठे पाएं ई-पैन कार्ड
भौतिक पैन कार्ड की दूसरी कॉपी लेने के लिए दो पेज का फॉर्म भरने के बजाए आप 10 मिनट में घर बैठे ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल आधार के जरिए ई-केवाईसी करनी होगी। हालांकि, ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको 8.26 रुपये के मामूली शुल्क का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें:– आपको भी रेलवे स्टेशन पर Wi-Fi कनेक्ट करने में होती है दिक्कत, इस प्रोसेस के जरिए आसानी करें यह काम
ये है डाउनलोड करने की प्रक्रिया
1- सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html खोलें।
2- यहां डाउनलोड ई-पौन पर क्लिक करके अपना पैन नंबर सबमिट करें।
3- इसके बाद आधार नंबर और जन्मतिथि सबमिट करके नियम एवं शर्तें स्वीकार करें।
4- अब आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को एंटर करके सत्यापित करें।
5- अब आपके सामने भुगतान के विकल्प आएंगे। अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प का चयन करके भुगतान करें।
6- भुगतान के बाद अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकेंगे।
7- ई-पैन को खोलने के लिए पासवर्ड एंटर करना होता है। इसका पासवर्ड यूजर की जन्मतिथि होती है।