All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा एलान- 3 महीनों के लिए फिर लागू होगी मुफ्त राशन योजना, 15 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा

yogi_adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शनिवार को कैबिनेट की बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले 3 महीने तक बढ़ाने का फैसला किया है. इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को लाभ होगा.

UP Ration News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार कैबिनेट की औपचारिक बैठक के बाद प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने राशन की योजना पर बड़ा एलान किया. सीएम योगी ने कहा कि फ्री राशन की योजना अगले तीन महीने तक जारी रहेगी. सीएम ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि मार्च 2022 में खत्म हो रही इस योजना को अब जून 2022 तक जारी रखा जाएगा.  

सीएम योगी ने कहा कि 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन का लाभ मिलता रहेगा. सीएम योगी के एलान के मुताबिक राज्य में अन्त्योदय कार्ड वालों को 35 किलो अनाज के अलावा एक किलो चीनी, दाल, नमक और एक लीटर तेल भी फ़्री मिलता रहेगा.

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोगों तक सुविधा पहुंचाते रहें. उन्होंने कहा कि आज पहली कैबिनेट बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है. इसके लिए सरकार 3,270 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इससे 15 करोड़ लोगों को होगा फायदा होगा.

राकेश सचान ने कही यह बात
इसके अलावा मंत्री राकेश सचान ने कहा कि 15 करोड़ लोगों को मिल रही खाद्यान्न योजना के बारे में कहा जा रहा था कि सरकार बनी तो इसे बंद कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं होगा. सरकार गरीबों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है.

गौरतलब है कि बीते साल दीपावली के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एलान किया था कि फ्री राशन योजना, मार्च 2022 तक चलती रहेगी. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस एलान से पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. इस दौरान विधायक रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top