All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जिसके तहत मिल रहा मुफ्त राशन! जानें योजना से जुड़ी जरूरी बातें

rasan card

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को घर के प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से 5 किलो गेहूं या चावल मिलता है.

केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में एक अहम फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि सितंबर तक बढ़ा दी है. यह योजना 31 मार्च 2022 को खत्म होने वाली थी जिसे सरकार ने अलगे 6 महीने के लिए बढ़ दिया है. अब इस योजना के लाभार्थियों को 30 सितंबर 2022 तक यह सुविधा मिलेगी. केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2020 में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद और देशभर में लॉकडाउन लगने के बाद गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए मुफ्त राशन की सुविधा शुरू की थी.

यह भी पढ़ें– पीएफ अकाउंट होल्डर्स जल्द से जल्द निपटाएं E-Nomination का काम, मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

यह योजना अप्रैल से जून तक के लिए लागू की गई थी जिसे बाद में इसे 30 नवंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया था. फिर आगे भी सरकार इस योजना को बढ़ती रही है. अब इसकी अवधि 30 सितंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं-

इन लोगों को मिलेगा PMGKAY योजना का फायदा

यह भी पढ़ें– शादी की तैयारी शुरू करने से पहले जरूर करा लें Wedding Insurance, दूर होगी कई टेंशन
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा मिलती है. इसके लिए आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए. इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को घर के प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से 5 किलो गेहूं या चावल मिलता है. इसके बाद लोगों को और 5 किलो ज्यादा राशन मिलने की भी सुविधा दी जाती है. लोग इस मुफ्त राशन की सुविधा राशन की दुकानों से उठा सकते हैं.इस योजना से गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले लोग और मध्यम वर्ग के लोग लाभ उठा सकते हैं.

राशन नहीं मिलने पर कहां करें शिकायत?
अगर आप राशन कार्ड धारक हैं और फिर भी आपको मुफ्त राशन की सुविधा नहीं मिल रही है तो ऐसी स्थिति में आप नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल (NFSA) जो हर राज्य में मौजूद है उसके टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट  https://nfsa.gov.in  पर क्लिक करके करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top