Stock Market Opening: सेंसेक्स और निफ्टी आज हरे निशान में खुलने में कामयाब रहे और हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में बढ़त के साथ ट्रेड ओपन हुआ. हालांकि खुलते ही स्टॉक मार्केट लाल निशान में आ गए.
Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी ट्रेडिंग सेशन में आज घरेलू बाजार तेजी के साथ खुलने के संकेत दे रहा था और ऐसा ही हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुलने में कामयाब हुए. एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है और ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं.
कैसे खुला बाजार
आज सेंसेक्स 110 अंक की तेजी के साथ 57,472 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा है और निफ्टी में 28 अंकों की तेजी के बाद 17,181 पर ओपनिंग हुई है. हालांकि खुलने के तुरंत बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में फिसल गए. सेंसेक्स में 182.49 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के बाद 57,179 के लेवल देखे जा रहे हैं और निफ्टी 30.35 अंक फिसलकर 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,122 पर आ गया है.
निफ्टी का क्या है हाल
निफ्टी के 50 शेयरों में से आज 33 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है और 17 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. बैंक निफ्टी में भी आज 315 अंकों की गिरावट के बाद 35,094 के लेवल पर ट्रेड देखा जा रहा है.
चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में सिप्ला 2.13 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और बजाज ऑटो 1. 93 फीसदी की बढ़त पर है. मारुति में 0.96 फीसदी और आईओसी में 0.84 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. ओएनजीसी में 0.71 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी 1.84 फीसदी टूटा है और एचडीएफसी बैंक 1.79 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है. एचडीएफसी लाइफ 1.6 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है और कोटक बैंक 1.38 फीसदी नीचे है. यूपीएल में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है.
प्री-ओपनिंग में बाजार
आज प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार के इंडेक्स सेंसेक्स में 110.52 अंक यानी 0.19 फीसदी की तेजी के बाद 57,472 पर ट्रेड देखा जा रहा है और एनएसई का निफ्टी 28.85 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के बाद 17,181 पर कारोबार कर रहा है.