दिल्ली: SBI Annuity Deposit Scheme: निवेश के जरिए लोग अपना भविष्य और सुरक्षित करने की प्लानिंग करते हैं लेकिन कभी-कभी गलत जगह निवेश करने से उनकी दिक्कत बढ़ भी जाती है. ऐसे में ये बहुत जरूरी हो जाता है कि आप सही जगह निवेश करें ताकि आपको कोई दिक्कत न हो. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों के लिए Annuity Scheme लेकर आया है.
ये भी पढ़ें- ICICI Bank ने InstaBIZ को बनाया इंटरऑपरेबल, किसी भी बैंक के कस्टमर्स उठा सकते हैं इसका लाभ
Annuity Scheme के फीचर्स
1- एसबीआई की सभी शाखाओं से Annuity Scheme में निवेश किया जा सकता है.
2-Annuity Scheme में कम से कम 25 हजार रुपये कराने होंगे.
3-एसबीआई के कर्मचारी और पूर्व कर्मचारियों को 1 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा.
4-वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 फीसदी अधिक ब्याज दिया जाएगा.
5-Term Deposit की ब्याज दरें इस योजना पर भी लागू होंगी
6- एन्यूटी का भुगतान डिपॉजिट होने के अगले महीने से निर्धारित तारीख को किया जाएगा 7-एन्यूटी का भुगतान TDS काटकर बचत खाते या चालू खाते में कर दिया जाएगा.
8-एकमुश्त रकम पर अच्छा रिटर्न पाने के लिए बेहतर प्लान है.
9- विशेष परिस्थितियों में एन्यूटी के बैलेंस अमाउंट के 75% तक की राशि का ओवरड्राफ्ट / कर्ज मिल सकता है.
10-बचत खाते से Annuity Scheme में बेहतर रिटर्न मिलता है.
शानदार है SBI की एन्यूटी स्कीम
SBI की इस स्कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है. इसमें निवेश पर ब्याज दर वही होगी, जो चुनी हुई अवधि के टर्म डिपॉजिट के लिए होती है. मान लीजिए कि अगर आपने पांच साल के लिए फंड डिपॉजिट किया, तो आपको पांच साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होने वाली ब्याज दर के हिसाब से ही आपको ब्याज मिलेगा. इस स्कीम का फायदा भारत का कोई भी नागरिक ले सकता है.
हर महीने चाहते हैं 10 हजार तो कितना धन करें निवेश
अगर कोई निवेशक हर महीने 10 हजार रुपये की मासिक आय चाहता है तो उसके लिए निवेशक को 5 लाख 7 हजार 965 रुपये और 93 पैसे जमा कराने होंगे. जमा कराई गई धनराशि पर आपको 7 फीसदी की ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा जिससे निवेशक को हर महीने तकरीबन 10 हजार रुपये की कमाई होगी. तो अगर आपके पास एकमुश्त रकम है तो बिल्कुल देर न करें.
ये भी पढ़ें- मिनिमम बैलेंस रखना है जरूरी वरना 1 अप्रैल से बंद हो जाएगा NPS, PPF और Sukanya Samriddhi खाता!
निवेश करना है तो जान लें नियम
SBI की एन्यूटी स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये हर महीने जमा करने का नियम है लेकिन अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है. एन्यूटी पेमेंट में ग्राहक की तरफ से जमा रकम पर ब्याज लगकर एक तय समय के बाद इनकम शुरू हो जाती है. भविष्य के लिए तो ये स्कीम शानदार होती हैं लेकिन एक साथ इतनी रकम जुटाना मिडिल क्लास के लिए संभव नहीं हो पाता है.
Annuity Scheme Vs Recurring Deposit
आम तौर पर मिडिल क्लास लोगों के पास एकमुश्त रकम का अभाव होता है. ऐसे में ज्यादातर लोग रिक्योरिंग डिपोजिट (Recurring deposit) में निवेश के जरिए अपना भविष्य सुरक्षित करते हैं. RD में छोटी-छोटी बचत के जरिए रकम को इकट्ठा किया जाता है और फिर उस पर ब्याज लगाकर निवेशक को वापस कर दिया जाता है. इस वजह से आम लोगों में Annuity Scheme के मुकाबले Recurring Deposit काफी पसंद किया जाता है.