Stock Market Opening: ग्लोबल सेंटीमेंट के आधार पर आज भारतीय बाजार को सपोर्ट मिल रहा है और इसमें उछाल के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई है.
Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज तेजी के साथ बाजार खुला है और प्री-ओपनिंग में ही सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. कल अमेरिकी बाजारों में भी अच्छा उछाल देखा गया और इसका असर ग्लोबल बाजारों के सेंटीमेंट पर देखा जा रहा है. एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेत आ रहे हैं.
कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 221.27 अंक यानी 0.38 फीसदी की तेजी के बाद 57,814 पर खुला है और निफ्टी 75.20 अंक यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 17,297 पर खुलने में कामयाब रहा है. शुरुआत में ही सेंसेक्स ने 57900 का लेवल पार कर लिया था पर उसेक बाद फिर थोड़ी प्रॉफिट बुकिंग देखी गई और ये 57900 के नीचे चला गया. वहीं निफ्टी ने शुरुआत में ही 17300 का लेवल पार कर लिया था.
सेक्टोरियल इंडेक्स
आज मेटल, मीडिया और ऑयल एंड गैस सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर करीब 1 फीसदी ऊपर है और रियलटी शेयरों में 0.88 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. ऑटो सेक्टर में 0.70 फीसदी की बढ़त बनी हुई है और फाइनेंशियल सर्विसेज के सेक्टर 0.66 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे है.
चढ़ने वाले शेयर/गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है और 13 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. चढ़ने वाले शेयरों में एसबीआई 2.15 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.71 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. एचडीएफसी 1.67 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.45 फीसदी और ग्रासिम में 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेडिंग देखी जा रही है.
आज के टॉप लूजर्स
कोल इंडिया 2.35 फीसदी की गिरावट के साथ दिखाई दे रहा है और ओएनजीसी 1.90 फीसदी टूटा है. आयशर मोटर्स में 0.74 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है. आईटीसी 0.70 फीसदी और हिंडाल्को 0.41 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है.
प्री-ओपनिंग में बाजार
आज प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स में 221.27 अंक यानी 0.38 फीसदी की तेजी के बाद 57,814 पर कारोबार देखा जा रहा है और एनएसई का निफ्टी 75.20 अंक यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 17,297 पर कारोबार कर रहा है.
कल कैसे बंद हुआ बाजार
कल के कारोबार में सेंसेक्स 231.29 अंक यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 57,593 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 69.00 अंक यानी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 17,222 पर बंद होने में कामयाब रहा.