All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

आ गया आदेश, फ्लाइट उड़ाने से पहले हर रोज पायलट-एयर होस्टेस का होगा अल्कोहल टेस्ट

कोरोना (Corona Crisis) महामारी के चलते करीब 2 साल तक बंद रहने के बाद इस सप्ताह भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (International Flights) फिर से शुरू हो गईं. इससे पहले तक नियमित विदेशी उड़ानों पर रोक थी और बबल अरेंजमेंट (Bubble Arrangment) के तहत कुछ ही देशों के साथ सीमित उड़ानों का परिचालन हो रहा था. विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने इसके साथ ही केबिन क्रू से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया है. नए नियमों के तहत अब पायलटों (Pilots) और केबिन क्रू के अन्य सदस्यों (Cabin Crew Members) का हर रोज अल्कोहल टेस्ट होगा.

हालात में सुधार के बाद लौट रहे नियम

यह भी पढ़ें : बदल गया नियम- आपका PAN Card ऐक्टिव है या नहीं, ऐसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं स्टेटस, नहीं तो

डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ ही यात्रियों की संख्या बढ़ने और महामारी से जुड़ी परिस्थितियों में सुधार को लेकर ब्रेथ एनालाइजर (BA) गाइडलाइंस में संशोधन किया है. मंगलवार को किए गए इस बदलाव में सभी विमानन कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने आधे पायलटों और केबिन क्रू के सदस्यों का हर रोज अल्कोहल टेस्ट करें. इस टेस्ट से यह पता चलता है कि कहीं कोई पायलट या केबिन क्रू मेंबर शराब के नशे में तो नहीं है.

कोरोना के चलते बंद हो गया था टेस्ट

जब महामारी का प्रकोप चरम पर था, तब डीजीसीए ने इस टेस्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया था. बाद में जब इसे दोबारा शुरू भी किया गया था, तब यह कुछ ही कर्मियों पर लागू था. अब यह 50 फीसदी केबिन क्रू पर लागू हो गया है. डीजीसीए चीफ अरुण कुमार ने इस बारे में कहा, ‘हम वापस सामान्य स्थिति बहाल करना चाहते हैं और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रोटोकॉल वापस लागू करना चाहते हैं.’

इन लोगों के लिए रोजाना टेस्ट जरूरी

यह भी पढ़ें : HDFC Bank ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, अब 30 सितंबर तक FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, फटाफट चेक करें रेट्स

कोरोना महामारी से पहले यह टेस्ट सारे कर्मचारियों को हर रोज कराना पड़ता था. अगर किसी कारण फ्लाइट से पहले कोई कर्मचारी टेस्ट नहीं करा पाता था तो उसे अराइवल एयरपोर्ट पर टेस्ट कराना पड़ता था. अब बदले नियम के तहत रैंडमली तरीके से हर फ्लाइट के आधे कर्मचारियों का बीए टेस्ट किया जाएगा. बदले नियमों के अनुसार, फ्लाइंग ट्रेनिंग संस्थानों के लिए आधे इंस्ट्रक्टर्स को हर रोज बीए टेस्ट कराना होगा. इसी तरह 40 फीसदी स्टूडेंट पायलटों को यह टेस्ट देना होगा. प्राइवेट एयरक्राफ्ट के मामले में टेस्ट 50 फीसदी क्रू मेंबर्स के लिए अनिवार्य होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top