All for Joomla All for Webmasters
फोटो

Baby Doll सिंगर कनिका कपूर के फैंस के लिए खुशखबरी, 20 मई को NRI बिजनेसमैन संग रचाएंगी ब्याह

‘बेबी डॉल’ (Baby Doll ) गाने से मशहूर हुईं सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) अपनी शादी की तैयारियों में बिजी चल रही हैं. सिंगर की शादी में बहुत कम समय बचा है और काम बहुत सारा बाकी है, लिहाजा सिंगर ने अपनी शादी के लिए खरीददारी शुरू कर दी है.

सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) अपने प्रोफेशनल और पर्सनल वजहों से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव सिंगर के फैंस के लिए खुशखबरी है. कनिका ने अपने ब्वॉयफ्रेंड गौतम के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है. कनिका और गौतम 20 मई 2022 को शादी करने जा रहे हैं. (फोटो साभार: kanik4kapoor/Instagram)

ईटाइम्स की खबर के मुताबिक कनिका कपूर ने अपने रिलेशनशिप को नाम देने का फैसला कर लिया है. अपनी शादी के लिए कनिका ने शॉपिंग शुरू कर दी है. (फोटो साभार: kanik4kapoor/Instagram)

बला की खूबसूरत कनिका कपूर ने सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि अपने तीनों बच्चों के लिए भी खरीददारी कर रही हैं. (फोटो साभार: kanik4kapoor/Instagram)

बता दें कि कनिका कपूर की ये दूसरी शादी है. कनिका की पहली शादी एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक से हुई थी, इनके तीन बच्चे हैं. (फोटो साभार: kanik4kapoor/Instagram)

कनिका और राज चंडोक की लाइफ में साल 2011 में दरार पड़नी शुरू हो गई थी. हालात इतने बदतर हो गए कि दोनों ने 2012 में डिवोर्स ले लिया. (फोटो साभार: kanik4kapoor/Instagram)

संयोग की बात है कि फेमस सिंगर कनिका कपूर के पहले हस्बैंड की तरह ही गौतम भी एनआरआई बिजनेसमैन हैं. गौतम लंदन में रहते हैं. (फोटो साभार: kanik4kapoor/Instagram)

कनिका कपूर और गौतम में 6 महीने पहले ही अपने रिलेशनशिप को शादी में बदलने का फैसला किया. चूंकि गौतम लंदन के रहने वाले हैं तो इनकी शादी लंदन में ही होगी. (फोटो साभार: kanik4kapoor/Instagram)

ईटाइम्स ने जब कनिका कपूर से इस बारे में संपर्क करने की कोशिश की तो पहले की तरह ही इस खबर से इनकार नहीं किया और हाथ जोड़े इमोजी शेयर की. (फोटो साभार: kanik4kapoor/Instagram)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top