All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Emkay ऑटो सेक्टर पर है बुलिश, जानिए किन शेयरों पर है इसकी नजर

ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म Emkay ने हाल ही में जारी अपने नोट में कहा है कि हमारे चैनल चेक से पता चलता है कि मार्च 2022 में कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की बिक्री में बढ़त जारी रहेगी जबकि इसी अवधि में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री सप्लाई से जुड़ी दिक्कतों की वजह से पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में थोड़ी सुस्त रहने की उम्मीद है।

इसके साथ ही थ्री व्हीलर और टैक्टर की बिक्री में ग्राहकों के सेटिमेंट पर दबाव और बड़े बेस इफेक्ट की वजह से दबाव दिखने की संभावना है। ब्रोकरेज हाउस ने ऑटो सेक्टर पर अपना पॉजिटिव नजरिया बनाया रखा है। उसका मानना है कि अगले 3 सालों में इस सेक्टर को सिक्लिकल अपटर्न (चक्रीय बदलाव) का फायदा मिलेगा।

Emkay की Tata Motors (TTMT), Ashok Leyland (AL),Maruti Suzuki(MSIL)और TVS Motors (TVSL)में खरीदारी की सलाह है। वहीं ऑटो एंसिलरी सेगमेंट में Motherson Sumi(MSUMI) और Bharat Forge (BHFC)एमके ग्लोबल की पसंद में शामिल हैं।

Emkay का कहना है कि LCV सेगमेंट के लिए चिप की सप्लाई में सुधार और ICVs/Tippers की बेहतर डिमांड के कारण कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में बढ़ोतरी दिखने की उम्मीद है। Emkay ने अपने इस नोट में कहा है कि मार्च में महिंद्रा एंड महिंद्रा के कमर्शियल व्हीकल के घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 20 फीसदी, टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल के घरेलू बिक्री में 3 फीसदी और अशोक लैलेंड के कमर्शियल व्हीकल के घरेलू बिक्री में 2 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं इसी अवधि में EIM-VECV की बिक्री में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है।

इस नोट में ब्रोकरेज हाउस ने आगे कहा कि सप्लाई से जुड़ी दिक्कतों की वजह से मार्च 2022 में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की बिक्री पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में थोड़ी कम रहने की उम्मीद है। अनुमान है कि इस अवधि में OEM की घरेलू बिक्री में महिंद्रा एंड महिंद्रा की पैसेंजर व्हीकल बिक्री में सालाना आधार पर 44 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल बिक्री 35 फीसदी बढ़ सकती है जबकि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की पैसेंजर व्हीकल बिक्री में मार्च 2022 में सालाना आधार पर 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top