विराट कोहली की मौजूदा टेस्ट रैंकिग-10 है. रोहित शर्मा भी टेस्ट रैंकिंग में आठवें स्थान पर हैं. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा भी रैकिंग में मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं.
ICC Test Rankings: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खत्म हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने बुधवार को खेल के सबसे लंबे प्रारूप में ताजा रैंकिंग जारी की. उस्मान ख्वाजा एक के बाद एक शानदार पारियां खेलकर सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की टॉप-10 से छुट्टी हो गई है. विराट कोहली भी अब इसी राह पर आगे बढ़ रहे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान की ताजा रैंकिंग 10 है. रोहित शर्मा आठवें स्थान पर आ गए हैं. ऑलराउंडर्स की रैंकिंग की बात की जाए तो रवींद्र जडेजा इस मामले में टेस्ट क्रिकेट में पहले स्थान पर हैं. रविचंद्रन अश्विन की स्थिति भी काफी मजबूत है. वो विश्व के नंबर-2 ऑलराउंडर बने हुए हैं
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक-एक पायदान खिसककर क्रमश: आठवें और 10वें स्थान पर पहुंच गये.
रोहित बल्लेबाजी सूची में अब भी शीर्ष रैंकिंग पर काबिज भारतीय हैं, उनके 754 अंक हैं और एक स्थान फिसलकर आठवें स्थान पर हैं. कोहली के 742 रेटिंग अंक हैं और वह 10वें स्थान पर खिसक गये हैं
रविंद्र जडेजा ने आल राउंडर सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को हटाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं.
अश्विन और तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की सूची में क्रमश: अपने दूसरे और चौथे स्थान पर बने हुए है.
वनडे रैंकिंग में कोहली ने अपना दूसरा स्थान कायम रखा है और रोहित एक पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं.
गेंदबाजों में शीर्ष 10 में केवल एक भारतीय बुमराह छठे स्थान पर काबिज हैं.