All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Job opportunities: नौकरियां ही नौकरियां, तीन महीने में मिलेंगे चार लाख जॉब्स! यहां जानिए पूरी बात

मुंबई:नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। देश में कोरोना महामारी (Covid-19 pandemic) का प्रकोप कम होने के साथ ही अधिकांश पाबंदियां हटाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही देश में डिलिवरी एग्यूक्यूटिव्स की मांग बढ़ रही है। ऑनलाइन डिलिवरी और क्विक-कॉमर्स सर्विसेज की बढ़ती मांग को देखते हुए जोमैटो (Zomato), बिगबास्केट (BigBasket), ईकॉम एक्सप्रेस (Ecom Express), शेडोफैक्स (Shadowfax) और स्विगी (Swiggy) जैसी कंपनियां अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने में लगी हैं।

कई अनुमानों के मुताबिक अगले तीन महीनों में देश में डिलिवरी और सप्लाई चेन सेक्टर में 400,000 से अधिक नौकरियां मिलेंगी। यह संख्या पिछले साल के मुकाबले करीब 50 फीसदी अधिक है। ग्रॉसरी से लेकर फूड डिलिवरी, दवा, कपड़े और फैशन जैसे क्षेत्रों में लोगों की जरूरत होगी। इनमें रेगुलर और गिग वर्कर्स की बंपर भर्तियां होने वाली है। देश में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है और इस जरूरत को पूरा करने के लिए कंपनियां बड़ी संख्या में कर्मचारियों की भर्ती करने जा रही है।

क्यों होंगी बंपर भर्तियां

कई जाने माने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में जल्दी से जल्दी लोगों तक सामान पहुंचाने की होड़ मची हुई है। इसके लिए वे डार्क स्टोर्स स्थापित कर रहे हैं, हाइपरलोकल डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क्स बना रहे हैं और तुरंत डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा से पार्टनर्स को अपने साथ जोड़ रहे हैं। फ्लिपकार्ट क्विक (Flipkart Quick), जेप्टो (Zepto), बिगबास्केट और स्विगी इंस्टमार्ट (Swiggy Instamart) के साथ काम करने वाली कंपनी शेडोफैक्स टेक्नोलॉजीज (Shadowfax Technologies) की इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले तीन गुना अधिक अधिक डिलिवरी एजेंट्स की भर्ती करने की योजना है।

Shadowfax Technologies के कोफाउंडर अभिषेक बंसल ने कहा कि लोगों की खरीदारी की आदतें बदल रही हैं, इससे डिलिवरी एजेंट्स की मांग बढ़ रही है। यह सेक्टर लगातार बढ़ रहा है और डिलिवरी एजेंट्स इसका अहम हिस्सा हैं। इसके साथ ही निकट भविष्य में ऐसे लोगों की मांग बढ़ने की उम्मीद है। जोमैटो ने हाल में 10 मिनट में डिलिवरी के लिए जोमैटो इंस्टेंट शुरू करने की घोषणा की थी। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि इसके लिए ज्यादा से ज्यादा डिलिवरी पार्टनर्स को साथ जोड़ा जा रहा है। इनमें महिलाएं और ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं।

15 गुना बढ़ेगा बाजार

ऑनलाइन ग्रॉसर बिगबास्केट में एचआर प्रमुख टीएन हरि ने कहा कि जो भी क्विक-कॉमर्स के सेक्टर में आएगा उसे निकट भविष्य में ज्यादा से ज्यादा लोगों को भर्ती करना पड़ेगा। मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म RedSeer की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में क्विक-कॉमर्स मार्केट के 2025 तक 5.5 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है जो इसके मौजूदा आकार से 15 गुना अधिक है। फिजिकल स्टोर खुलने के बावजूद ऑनलाइन ऑर्डर और फास्ट डिलिवरी की मांग भी बढ़ रही है।

ईवी में नैशनल लीडर (कंज्यूमर एंड रिटेल) अंशुमन भट्टाचार्य ने कहा कि क्विक कॉमर्स में भारी निवेश आएगा और ऑनलाइन कंपनियों के लिए कई अवसर खुलेंगे। लास्ट-माइल डिलिवरी नेटवर्क में लोगों की बहुत जरूरत होती है। ManpowerGroup India जैसी स्टाफिंग सॉल्यूशंस कंपनियों में भारी मांग दिख रही है। सीनियर डायरेक्टर (सेल्स, अकाउंट मैनेजमेंट और ग्लोबल अकाउंट्स) आलोक कुमार ने कहा कि पिछली तिमाही के मुकाबले मांग में 25 से 30 फीसदी तेजी दिख रही है।

आईपीएल से बढ़ेंगी नौकरियां

Ecom Express इस साल 30,000 डिलिवरी एसोसिएट्स की भर्ती करने जा रही है जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 17,000 था। दिलचस्प बात यह है कि इनमें से अधिकांश भर्तियां तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों और दूरदराज के इलाकों में की जा रही है। कंपनी के मुताबिक अगले साल इसमें और इजाफा होगा। इसी तरह स्विगी भी क्रिकेटिंग सीजन में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हजारों डिलिवरी एजेंट्स की भर्तियां कर रही है। सबसे लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल का आगाज हो चुका है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top