All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PAN-Aadhar Link: एक अप्रैल 2022 से पैन के साथ आधार लिंक करने पर लगेगा पेनल्टी, सीबीडीटी ने जारी किया नोटिफिकेशन

pan-aadhaar

एक अप्रैल के बाद से पहले तीन महीनों में पैन को आधार के साथ लिंक करने पर 500 रुपये पेनल्टी भरना होगा. इस अवधि के बाद लिंक करने पर 1000 रुपये का पेनल्टी अदा करना होगा. 

Aadhar-PAN Link:  क्या आपने अब तक अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) को पैन कार्ड (PAN Card) के साथ लिंक किया है या नहीं. अगर नहीं किया है तो फौरन कर लें वर्ना आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एक अप्रैल 2022 से पैन से आधार को लिंक करना जरुरी कर दिया गया है. सीबीडीटी ने नोटिफेकिशन जारी कर इसकी जानकारी दी है. एक अप्रैल 2022 से पैन को आधार के साथ लिंक करने पर पेनल्टी देना होगा. एक अप्रैल के बाद से पहले तीन महीनों के भीतर पैन को आधार के साथ लिंक करने पर 500 रुपये पेनल्टी भरना होगा. इस अवधि के बाद लिंक करने पर 1000 रुपये का पेनल्टी अदा करना होगा. 

ये भी पढ़ेंIRCTC की वेबसाइट के जरिए बुक करें फ्लाइट की टिकट, मुफ्त में मिलेगी 50 लाख रुपये तक की ये सुविधा, जानें सभी डिटेल्स

सीबीडीटी के इस आदेश के बाद ये साफ है कि सरकार ने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की तारीखें अब एक्सटेंड नहीं करने जा रही है. आपको बता दें पहले सरकार ये समय सीमा कई बार बढ़ा चुकी है और आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 कर दिया गया था.  लेकिन सीबीडीटी के नोटिफिकेशन के मुताबिक एक अप्रैल 2022 से पैन के साथ आधार लिंक करने पर पेनल्टी भरना होगा. 

आधार के साथ पैन कार्ड लिंक नहीं होने पर आप म्यूचुअल फंड, डीमैट खाता, बैंक खाता खोलने जैसे काम भी आप नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इन सब के लिए पैन कार्ड जरूरी है. आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक न करने पर अगर पैन कार्ड लॉक हो गया तो आप किसी भी ऐसी सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे, जहां पैन कार्ड अनिवार्य है. इसलिए आपने अभी तक पैन और आधार कार्ड को लिंक नहीं किया है तो जल्द इस काम को पूरा कर लें.

अगर आपको आधार-पैन लिंक करने की तरीका नहीं पता है तो उससे परेशान करने की जरूरत नहीं है. आधार और पैन कार्ड को ऐसे करें लिंक.

आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल https://incometaxindiaefiling.gov.in/ खोलें.

ये भी पढ़ेंCiti Group का रिटेल कारोबार 18000 करोड़ रुपये में खरीदेगा Axis Bank, जल्‍द होगी डील : सूत्र

उस पर रजिस्टर करें (यदि पहले से नहीं किया है तो).

आपका पैन (स्थायी खाता संख्या) आपकी यूजर आईडी होगी.

यूजर आईडी, पासवर्ड और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.

एक पॉप अप विंडो खुलेगी, जो आपके पैन को आधार से जोड़ने के लिए होगी.

अगर पॉप अप विंडो नहीं खुली तो तो मेनू बार पर ‘प्रोफाइल सेटिंग्स’ पर जाएं और ‘लिंक आधार’ पर क्लिक करें.

पैन के अनुसार, नाम, जन्म तिथि और लिंग जैसे विवरण का उल्लेख पहले से वहां मिलेगा.

अपने आधार और पैन कार्ड की जानकारी को वेरिफाई करें.

अगर विवरण मेल खाते हैं, तो अपना आधार नंबर दर्ज करें और “लिंक नाऊ” बटन पर क्लिक करें.

एक पॉप-अप संदेश आपको सूचित करेगा कि आपका आधार आपके पैन से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top