All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: Tata Coffee, Hero Moto, BEL समेत ये शेयर लगा सकते हैं दौड़, खबरों के लिहाज से दिखेगा एक्शन

Stocks in News: दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है.

Stocks in News: शेयर बाजार में दमदार कमाई के कई मौके होते हैं. निवेशकों को कमाई करने के लिए बस सॉलिड शेयरों को ढूंढना जरूरी है. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 

यह भी पढ़ेंBSE के एमडी आशीष चौहान नवंबर में होंगे रिटायर, नए मुखिया की तलाश शुरू

आज ये रहेंगे ट्रिगर्स

Hariom Pipes पर नजर रहेगी. आज इस शेयर का IPO आने वाला है. यहां निवेशक 5 अप्रैल से पैसा लगा सकते हैं. 

Uma Exports के IPO पर नजर रहेगी. अबतक ये आईपीओ 4.17 गुना भर चुका है. 

Ambuja Cement, SBI Card, CRISIL जैसी कंपनियों के डिविडेंड की आज एक्स डेट है. 

Adani Wilmar के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. प्राइस बैंड 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है. 

Veranda Learning IPO के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. अबतक ये आईपीओ 0.74 गुना तक भर चुका है और आज इसका दूसरा दिन है. 

ONGC के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. आज सरकार ओएफएस के माध्यम से 1.5 फीसदी हिस्सा बेचने वाली है. 

Tata Consumer, Tata Coffee के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. टाटा कॉफी के प्लांटेशन कारोबार डीमर्ज को मंजूरी मिल गई है. 

IDBI bank के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. एजिस फेडरल लाइफ में पूरा हिस्सा बेचने को मंजूरी मिल गई है. 

यह भी पढ़ेंबाजार में कमाई के लिए तैयार हैं Super 6 Stocks, पैसा लगाने से पहले निवेशक देख लें लिस्ट

Hero Motocorp के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. फर्जी खर्चे दिखाने की खबर पर कंपनी ने सफाई दी है. कंपनी ने इसका खंडन किया है. 

BEL के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. रक्षा मंत्रालय से 2000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. 

Ruchi Soya के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकती है. FPO के इश्यू प्राइस पर 31 मार्च को बोर्ड बैठक है. 

Welspun Corp के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी को 1000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top