टाटा कंज्यूमर लिमिटेड (Tata Consumer Products) का शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में चार फीसदी चढ़ गया। यह तेजी के साथ खुला और दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी जारी रही। इस दौरान यह 782.75 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। टेक्निकल चार्ट पर इस स्टॉक ने ओपन=लो सीनेरियो के साथ स्ट्रॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया और यह दिन के उच्चतम स्तर के करीब ट्रेड कर रहा है। इस स्टॉक ने भारी वॉल्यूम के साथ 200-डीएमए को पार कर लिया है। स्ट्रॉन्ग प्राइस एक्शन के साथ ही इस स्टॉक ने एवरेज से ऊपर वॉल्यूम रेकॉर्ड किया है। यह 10 दिन, 30 दिन और 50 दिन के एवरेज वॉल्यूम से अधिक है जो इसमें मजबूत ट्रेडिंक एक्टिविटी को दर्शाता है।
इस स्ट्रॉन्ग प्राइस एक्शन के साथ ही कई टेक्निकल पैरामीटर्स इस स्टॉक की मजबूती का संकेत दे रहे हैं। इसका 14 दिन का डेली आरएसआई 60 के ऊपर चला गया है और बुलिश टेरिटरी में है। इसकी एमएसीडी लाइन भी जीरो लाइन और सिग्नल लाइन के ऊपर है जो आगे इसमें तेजी का इशारा कर रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इसका ओबीवी लगातार ऊपर जा रहा है और इस स्टॉक में आगे तेजी रहने की उम्मीद है। इस तरह इसकी ओवरऑल पिक्चर काफी बुलिश लग रही है।
ये भी पढ़ें–Citi Group का रिटेल कारोबार 18000 करोड़ रुपये में खरीदेगा Axis Bank, जल्द होगी डील : सूत्र
तीन सत्र में 10 फीसदी उछला
हाल में यह 708.60 रुपये के स्तर तक गिर गया था लेकिन उसके बाद से इसमें 10 फीसदी से अधिक तेजी आई है। इस शेयर ने इस साल अब तक करीब पांच फीसदी रिटर्न दिया है और इस दौरान इसने अपने सेक्टर की अधिकांश कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन किया है। यह कंपनी अपने सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में शामिल है और मजबूत टेक्निकल पैरामीटर्स के साथ यह स्टॉक शॉर्ट से मीडियम टर्म में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। यह 800 रुपये और फिर 820 रुपये के स्तर तक जा सकता है। ट्रेडर्स इस स्टॉक से शॉर्ट टर्म में बेहतर रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं।