All for Joomla All for Webmasters
टेक

यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप लेकर आया 6 नए फीचर, जानिए किसका क्या है काम

whatsapp

कंपनी का दावा है कि इस नए अपडेट से यूजर्स के लिए वॉयस नोट्स फीचर का उपयोग करके अपने दोस्तों और परिवार के साथ कम्यूनिकेट करना आसान हो जाएगा.

पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने अपने वॉयस मैसेज फीचर के लिए कई अपडेट की घोषणा की है. कंपनी का दावा है कि इस नए अपडेट से यूजर्स के लिए वॉयस नोट्स फीचर का उपयोग करके अपने दोस्तों और परिवार के साथ कम्यूनिकेट करना आसान हो जाएगा. व्हाट्सऐप द्वारा पेश किए गए छह नए फीचर्स में शामिल हैं – ड्राफ्ट प्रीव्यू, मैसेज को पॉज करने और फिर से शुरू करने की क्षमता, चैट से बाहर प्लेबैक और ग्लोबल वॉयस नोट प्लेयर.

Out of Chat Playback
इस फीचर से यूजर्स अब चैट के बाहर वॉयस मैसेज सुन सकते हैं. इसका मतलब है कि अब आप अपने स्मार्टफोन पर मल्टीटास्क कर सकते हैं और ऐप पर प्राप्त वॉयस मैसेज को भी सुन सकते हैं.

Pause and Resume Recording
एक नया वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करते समय अब ​​आप रिकॉर्डिंग को बीच में रोक सकते हैं और जब आप तैयार हों तब इसे फिर से शुरू कर सकते हैं. यह फीचर यूजर्स को बेहतर तरीके से कम्यूनिकेट करने की सुविधा देगा.

Waveform Visualization
यह फीचर वॉयस मैसेज की आवाज का विजुअल रिप्रेजेंटेशन दिखाएगा और यूजर्स को रिकॉर्डिंग फॉलो करने में मदद करेगा.

Draft Preview
यह फीचर यूजर्स को भेजने से पहले अपने खुद के रिकॉर्ड किए गए वॉयस मैसेज को सुनने में सक्षम बनाता है.

Remember Playback
यदि आप सुनने के समय किसी वॉयस मैसेज को रोकते हैं तो कनवर्सेशन में वापस आने पर आप वहीं से फिर से शुरू कर सकते हैं जहां से आपने छोड़ा था.

Fast Playback on Forwarded Messages
अब आप मैसेज को 1.5x या 2x स्पीड से चला सकते हैं और उन्हें तेजी से सुन सकते हैं. यह फीचर रेगुलर और फॉरवर्डेड वॉयस मैसेज दोनों पर लागू है. व्हाट्सऐप आने वाले हफ्तों में अपने सभी यूजर्स के लिए इन नए फीचर्स को रोल आउट करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top