All for Joomla All for Webmasters
वायरल

रनिंग बॉय प्रदीप मेहरा को मिली आर्थिक मदद, अब शॉपिंग ब्रांड ने की मां की मदद

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रदीप को वित्तीय सहायता (Financial Support) की पेशकश की. ऐसे में अब, रिटेल ब्रांड शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने उन्हें उनकी मां के इलाज के लिए और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिए 2.5 लाख रुपये का चेक दिया है. 

  • वायरल बॉय प्रदीप मेहरा को मिली आर्थिक मदद
  • अस्पताल में चल रहा प्रदीप की मां का इलाज
  • प्रदीप में है सेना में शामिल होने का जुनून

नोएडा: जब से नोएडा में दौड़ने वाले लड़के प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) का आधी रात का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, तब से कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रदीप को वित्तीय सहायता (Financial Support) की पेशकश की. ऐसे में अब, रिटेल ब्रांड शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने उन्हें उनकी मां के इलाज के लिए और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिए 2.5 लाख रुपये का चेक दिया है. 

अस्पताल में चल रहा प्रदीप की मां का इलाज

गौरतलब है कि प्रदीप की मां को टीबी (TB) है और उनका इलाज चल रहा है. शॉपर्स स्टॉप की इस मदद की लोग खूब सराहना कर रहे हैं.

सेना में शामिल होने का जुनून

बता दें कि वायरल वीडियो में, प्रदीप आधी रात में नोएडा की सड़कों पर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा था, जिसके कंधे पर एक छोटा सा बैग और हाथ में एक मोबाइल फोन था. जब उसे कार में घर छोड़ने की बात कही गई, तो प्रदीप ने मदद से इनकार कर दिया और कहा कि वह सेना में शामिल होने के लिए खुद को शारीरिक रूप से ट्रेन्ड (Trained) करने के लिए सेक्टर 16 से अपने घर बरोला में हर रात लगभग 10 किमी दौड़ता है. यह पूछे जाने पर कि वह क्यों भाग रहा है, प्रदीप कहते हैं, ‘सेना में शामिल होने के लिए. भागते हुए लड़के ने यह भी कहा कि ‘सुबह में, मुझे काम पर जाना है और खाना बनाना है.’ 

वीडियो वायरल होने से पहले कही थी ये बात 

उन्होंने वीडियो में कथित तौर पर कहा, उनकी मां अल्मोड़ा में अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि वह नोएडा में अपने बड़े भाई के साथ रहते हैं, जो एक कंपनी में रात की शिफ्ट के दौरान काम करता है. जब उनसे कहा गया कि वीडियो क्लिप वायरल हो जाएगी, तो प्रदीप ने जवाब दिया, ‘कौन पहचानने वाला है?’ 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top