All for Joomla All for Webmasters
टेक

रेडमी ने लॉन्च किए 4 नए स्मार्टफोन, जानिए किसमें क्या हैं फीचर्स और कितनी है कीमत

redmi_note_11t_5g

Redmi Note 11 Pro Plus में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल मैमोरी दी गई है.

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी ने अपने 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. इनमें कम बजट के स्मार्टफोन भी शामिल हैं. इसके साथ ही इनमें 5जी स्मार्टफोन भी हैं. यह फोन रेडमी 10 और 11 सीरीज के हैं. यहां हम आपको चारों स्मार्टफोन्स की कीमत और उनके फीचर्स के बारे में बता रहे हैं.

Redmi Note 11 Pro Plus में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल मैमोरी दी गई है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का एक कैमरा 8 और एक 2 मेगापिक्सल का हैै. फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है. यह 120 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. फोन 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. इसके 6GB RAM + 128GB वैरिएंट की कीमत 369 डॉलर (करीब 28000 रुपये), 8GB RAM + 128GB वैरिएंट की कीमत 399 डॉलर (करीब 30250 रुपये) और 8GB RAM + 256GB वैरिएंट की कीमत 499 डॉलर (करीब 37800 रुपये)है.

Redmi 11S में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसके 4GB RAM + 64GB वैरिएंट की कीमत 249 डॉलर (करीब 18900 रुपये), 4GB RAM + 128GB वैरिएंट की कीमत 279 डॉलर (करीब 21150 रुपये) और 6GB RAM + 128GB वैरिएंट की कीमत 299 डॉलर (करीब 22700 रुपये)है.

Redmi 10 5G में 6.58 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5जी प्रोसेसर दिया गया है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसके 4GB RAM + 64GB वैरिएंट की कीमत 199 डॉलर (करीब 15000 रुपये), 4GB RAM + 128GB वैरिएंट की कीमत 229 डॉलर (करीब 17000 रुपये) रखी गई है.

Redmi 10A को केवल चीन में लॉन्च किया गया है. इसमें 6.53 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें मीडियाटेक हिलियो जी 25 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके 4GB RAM + 64GB वैरिएंट की कीमत 649 यूआन (करीब 7700 रुपये) है. इसके अलावा इसे 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB के साथ भी लॉन्च किया गया है. इन चारो स्मार्टफोन्स को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top