Delhi-Meerut Expressway Toll Charges List: NHAI के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से डासना तक सफर करने पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-9 पर लोगों से टोल नहीं वसूला जाएगा, लेकिन यदि एनएच-9 से हापुड़ की तरफ और DME से मेरठ की तरफ जाते हैं तो पूरे हिस्से का टोल लगेगा।
यह भी पढ़ें– अरबपतियों और खरबपतियों पर कैसे लगता है इनकम टैक्स? यहां समझें
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों संसद में कहा था, ‘अब दिल्ली से मेरठ जाने में सिर्फ 40 मिनट लगते हैं जबकि पहले चार घंटे लगते थे।’ उन्होंने कहा कि मेरठ वाले आइस्क्रीन खाने कनॉट प्लेस चले आते हैं। गडकरी का यह दावा था दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के दम पर। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) और हाइवे पर आज रात 12 बजे से सफर करना महंगा हो जाएगा। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर के माध्यम से होगी। इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। काशीपुर, भोजपुर और रसूलपुर सिकरोड़ के बीच टोल प्लाजा से टोल वसूली की जाएगी। जबकि बाकी जगह पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर के माध्यम से। सराय काले खां से लेकर डासना के बीच एनएच-9 और डीएमआई पर चलने वाले वाहनों पर टोल नहीं लगेगा। लेकिन यदि डासना से मेरठ की तरफ जाते है तो पूरे स्ट्रेच का टोल देना होगा।
यह भी पढ़ें– PF काॅन्ट्रीब्यूटर को झटका, 1 अप्रैल से देना होगा टैक्स!
सराय काले खां से एंट्री के बाद एग्जिट पर कितना टोल?© नवभारत टाइम्स द्वारा प्रदत्तसराय काले खां से एंट्री के बाद एग्जिट पर कितना टोल?
वाहन चालकों को अपनी गाड़ी का फास्टैग हर हाल में रिचार्ज करके एक्सप्रेसवे पर चलना होगा। यदि फास्टैग में पैसे नहीं होंगे तो दोगुना टोल वसूलकर ही वाहनों को आगे जाने दिया जाएगा। बता दें कि डीएमई के जरिए दिल्ली से मेरठ तक सफर करने वालों को 155 रुपये का टोल देना होगा। जबकि यदि दिल्ली से हापुड़ जा रहे हैं तो अब 140 रुपये का टोल देना होगा। पहले इस पर 130 रुपये टोल वसूला जाता था।
इंदिरापुरम से एंट्री पर कितना टोल लगेगा?
डूंडाहेड़ा से एंट्री पर कितना टोल?
डासना से एंट्री पर कितना टोल लगेगा?
लोकल्स के लिए भी टोल का रेट बढ़ा© नवभारत टाइम्स द्वारा प्रदत्तलोकल्स के लिए भी टोल का रेट बढ़ा
टोल के 20 किमी के एरिया के लोकल लोगों के टोल पास का रेट 285 रुपये से बढ़ाकर 315 रुपये कर दिया गया है।