All for Joomla All for Webmasters
समाचार

April Fool Ideas: अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को इन मज़ेदार तरीकों से बनाएं अप्रैल फूल!

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। April Fool’s Day: वैसे तो मजाक करने के लिए कोई दिन या समय नहीं होता, लेकिन 1st अप्रैल का दिन आपको खास मस्ती, मजाक करने की इजाजत देता है। एक अप्रैल यानी अप्रैल फूल डे ये दिन अपने आप में ही खास है जैसे होली के दिन रंग लगाने पर कोई बुरा नहीं मानता ठीक वैसे ही 1 अप्रैल के दिन मजाक करने पर कोई बुरा नहीं मानता है। तो आप भी इस अप्रैल फूल के दिन अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ हल्का-फुल्का मजाक कर इस दिन को मजेदार बना सकते हैं। कुछ ऐसे….

1.लोग अक्सर इस दिन मोबाइल पर किसी बड़ी बात की घोषणा करते हुए स्टेटस लगा देते हैं। जैसे आपकी शादी तय हो जाना या फिर आपका कहीं बाहर नौकरी करने जाना। ऐसा करने के बाद लोग आपको जरूर कॉल या मैसेज करेंगे। तब आप उन्हें April Fool विश कर सकते हैं।

2.अपने दोस्तों को कॉल करें कि आप उन्हें कहीं बाहर पार्टी दे रहे हैं। जब वे उस जगह पहुंच जाएं, तो उन्हें दोबारा कॉल करके April Fool विश कर दें।

3.गिफ्ट तो हर किसी को पसंद होता है। अगर आप अपने दोस्त को एक खाली डिब्बा पैक करके दें, तो वे झट से रख लेंगे। तब आप गिफ्ट को तुरंत खोलने के लिए कहें। जब वे उसे खाली देखेंगे, तो हो सकता है कि उन्हें गुस्सा आए, लेकिन तब आप उन्हें गले लगा कर April Fool विश कर सकते हैं।

4. हर दिन की शुरूआत चाय से होना लाजमी है ऐसे में आप चुपके से घर पर चीनी के बॉटल में नमक डाल दें। जब मां या पापा चीनी के बजाय नमक की चाय पिएंगे तो पहले ही घूंट पर उनका बना हुआ मुंह देखकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे। तब आप उन्हें April Fool विश कर दें।

5. अपनों को बेवकूफ बनाने के कई सारे तरीके हैं, जिनमें से एक बिस्किट में क्रीम की जगह टूथपेस्ट लगाकर उन्हें चाय के साथ सर्व करना है। यह आइडिया किसी को भी आसानी से उल्लू बना सकता है। इस आइडिया को आप एक अप्रैल के दिन जरूर दोस्तों पर अपनाएं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top