सरकारी गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि वह कंपनी के 1,082.72 करोड़ रुपये के शेयरों को बायबैक करेगा। इस खबर के बाद गेल के शेयर की खरीदारी अचानक बढ़ गई है। शेयर का भाव एक फीसदी से ज्यादा बढ़कर 155 रुपए के पार जा चुका है। बीते अक्टूबर महीने में शेयर का भाव 171.35 रुपए तक गया था।
क स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में, गेल इंडिया लिमिटेड ने बताया कि शेयर बायबैक की योजना को मंजूरी मिल गई है। ये मंजूरी 190 रुपये प्रति शेयर पर बायबैक को मंजूरी मिली है। टेंडर रूट के जरिए बायबैक को बोर्ड मंजूरी मिली है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बायबैक के जरिए 5.69 करोड़ शेयर जारी करेगी। बायबैक की रिकॉर्ड तारीख 22 अप्रैल है।
आपको बता दें कि सरकार की कंपनी में 51.80 फीसदी हिस्सेदारी है और वह बायबैक में भाग ले सकती है। जब गेल ने 2020-21 में शेयर बायबैक किया था। सरकार को उस शेयर बायबैक से 747 करोड़ रुपए मिले थे।
क्या है इसका मतलब: शेयर बायबैक तब होती है जब कोई कंपनी निवेशकों या हितधारकों से अपने शेयर वापस खरीदती है। इसे शेयरधारकों को पैसा वापस करने के लिए एक वैकल्पिक, कर-कुशल तरीके के रूप में देखा जा सकता है।