All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PHOTOS: हिमाचल की योगा ब्रॉन्ड एंबेसडर बनी हमीरपुर की 12 साल की निधि डोगरा

योग में अलग पहचान बना चुकी हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के चैरी खियूंद गांव की निधि डोगरा ने एक बार फिर वर्ल्ड बुक ऑफ योगा रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है.

हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी की निधि डोगरा को एबीबाईएम योग वर्ल्ड बुक के सीईओ राकेश भारद्वाज ने योग का प्रचार प्रसार करने के लिए हिमाचल प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है.

निधि डोगरा योग में चार विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं. इनमें से तीन विश्व कीर्तिमान योग वर्ल्ड बुक में दर्ज हैं. निधि की आयु 12 वर्ष है.

निधि की आयु 12 वर्ष है और वह चौरी स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा है. योग की शिक्षा निधि डोगरा अपने पिता शशि कुमार से प्राप्त कर रही हैं और योग शिक्षा निधि डोगरा अपने पिता शशि कुमार से प्राप्त कर रही हैं.

निधि डोगरा को हिमाचल प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा पर दादा कर्म चंद, दादी, माता, ताया-ताई, बुआ-फूफा ने खुशी जताई. इसके अलावा, गांव और स्कूल में खुशी का माहौल है.

चौरी स्कूल के प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने इसके लिए और समस्त स्टाफ ने भी बेटी की इस उपलब्धि के ऊपर निधि डोगरा को शुभकामनाएं दीं.

निधि डोगरा ने 13 सितंबर 2020 को अखिल भारतीय योग महासंघ एबीबाइएम की ओर से आयोजित आनलाइन वर्ल्ड रिकार्ड प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें निधि डोगरा ने एक मिनट में हैंड स्टैंड में 35 विभिन्न आसनों को प्रदर्शित किया था.

गौरतलब है कि 12 वर्षीय निधि डोगरा को बचपन से ही योग का शौक रहा है. पिता शशि कुमार सरकारी स्कूल में डीपी हैं और वही योग सिखाते हैं.

योग में अलग पहचान बना चुकी हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के चैरी खियूंद गांव की निधि डोगरा ने एक बार फिर वर्ल्ड बुक ऑफ योगा रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top