Viral Video Today: बताया जाता है कि शादी समारोह में खुशी में फायरिंग की जा रही थी जिसका विरोध करने पर हंगामा शुरू हो गया. देखते ही देखते जमकर मारपीट होने लगी. पिटाई में बच्चे-बूढ़े सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Viral Video Today: बिहार के बेगूसराय से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां शादी समारोह में शामिल होने गए बारातियों को ग्रामीणों ने खदेड़ खदेड़ कर पीटा. इस पिटाई में बच्चे-बूढ़े सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि शादी समारोह में खुशी में फायरिंग की जा रही थी जिसका विरोध करने पर हंगामा शुरू हो गया. देखते ही देखते जमकर मारपीट होने लगी
जान बचाने के लिए भागने लगे बाराती
बताया गया कि बारात में शामिल लोगों को अपनी जान बचाने के लिए गांव से बाहर भागना पड़ा. मगर रात के अंधेरे में छिपे मकई के खेत से भी खींच खींच कर बारातियों को पीटना शुरू कर दिया. घटना छौराही थाना क्षेत्र की है. एक पीड़ित ने बताया कि नरेश सहनी के पुत्र की शादी थी. उसी शादी समारोह में शामिल होकर ग्रामीण बेगूसराय के नावकोठी गांव से छौराही थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव बारात में गए थे.
उन्होंने बताया कि खाना खाने के दौरान पनसल्ला के ग्रामीणों ने खुशी में फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसपर बारातियों ने एतराज जताया और ऐसा नहीं करने के लिए कहा. इसपर ग्रामीण नाराज हो गए और एक छोटे बच्चे की छाती पर बंदूक तानकर पूछने लगा कि मछली खाओगे या गोली, ईट खाओगे या बम्बू. जब पीड़ित किशोर के पिता ने इसका विरोध किया और गुहार लगाई कि कहीं गोली चल गई तो उसका बेटा मर जाएगा. इतने में ही बदमाश भड़क उठे और तांडव मचाना शुरू कर दिया
ग्रामीणों का तांडव यही समाप्त नहीं हुआ. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि बदमाशों ने पहले पंडाल की लाइन काट दी और अंधेरे में कुर्सी लाठी एवं हथियार की बट से पीटना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद बाराती जैसे तैसे रात के अंधेरे में भागकर घर लौटे. वहीं सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया जहां कई लोगों की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. वहीं इस घटना के बाद उस गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. मालूम हो कि घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में भी वायरल होने लगा है.