All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp को मिलेगा नया वॉइस मैसेज फीचर, चैटिंग करना होगा मजेदार, जाने कैसे करेगा काम

whatapp

WhatsApp की तरफ से यूजर्स के लिए 2013 में वॉइस मैसेजिंग सुविधा पेश की गई थी। लेकिन कंपनी अब इस सुविधा को कुछ बदलाव के साथ पेश कर रही है जिससे यूजर्स पहले के मुकाबले बेहतरीन वॉइस चैटिंग का एक्सपीरिएंस मिलेगा।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp ने नए वाइस मैसेज फीचर का अपने ब्लॉग पोस्ट से ऐलान किया। जिससे वॉइस चैटिंग पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर हो जाएगी। बता दें कि WhatsApp वॉइस मैसेजिंग की शुरुआत साल 2013 में हुई थी। लेकिन यह वक्त के साथ पॉप्यलुर नहीं हो सकी। ऐसे में कंपनी इस फीचर के लिए नया अपडेट जारी कर रही है, जिससे वॉइस चैटिंग करना मजेदार होने जा रहा है। आइए जानते हैं क्या नए अपडेट मिलेंगे?

क्या होंगे नए बदलाव

WhatsApp वॉइस मैसेजिंग सर्विस में फास्ट प्लेबैक स्पीड ऑफर की जाएगी, जिससे यूजर्स 1.5x और 2x की स्पीड से वॉइस नोट प्ले कर पाएंगे।

WhatsApp वॉइस मैसेजिंग सुविधा में Draft preview ऑप्शन मिलेगा। मतलब यूजर वॉइस नोट भेजने से पहले उसे सुनकर एडिट कर पाएंगे।

इसमें ऑउट ऑफ चैट प्लेबैक की सुविधा मिलेगी। जिससे यूजर्स चैट के बाहर वॉइस नोट को सुन पाएंगे। मतलब वॉइस नोट बैकग्राउंट में प्ले होता रहेगा। इसके अलावा रिमेंबर प्लेबैक की सुविधा मिलेगी। WhatsApp पर वॉइस नोट को प्ले और पॉज की भी सुविधा दी जाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top