All for Joomla All for Webmasters
वित्त

7th Pay Commission HRA Hike: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! सीधे ₹20,484 का होगा फायदा

Money

7th pay commission HRA Hike: Department of Personal and training (DoPT) के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में रिविजन महंगाई भत्ते के आधार पर होता है.

7th pay commission HRA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए अच्छी खबर आ चुकी है. उनका महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 34 फीसदी हो गया है. महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का भुगतान होना शुरू हो गया है. महंगाई भत्ते (DA Hike) के साथ ही दूसरे अलाउंस भी बढ़ जाते हैं. इन अलाउंस में सबसे अहम और जरूरी अलाउंस हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) है.

DA बढ़ने के साथ ही होता है HRA रिविजन

महंगाई भत्ते के 25% क्रॉस होने के साथ ही HRA को पिछले साल जुलाई में रिवाइज किया गया था. सरकार ने जुलाई 2021 में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाकर 28 फीसदी किया था. DA के 25 फीसदी क्रॉस होते ही HRA भी खुद रिवाइज हो गया. HRA की मौजूदा दर 27%, 18% और 9% है. हालांकि, अब महंगाई भत्ते (डियरनेस अलाउंस) बढ़कर 34 फीसदी पहुंच चुका है. अब सवाल ये है कि लगातार बढ़ते DA के बाद अब HRA का अगला रिविजन कब होगा?

ये भी पढ़ें- New Rules from 1st April: नए वित्त वर्ष के साथ नए नियमों के लिए भी रहें तैयार, ये हो रहे बदलाव

कर्मचारियों को मिलता है HRA का फायदा

Department of Personal and training (DoPT) के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में रिविजन महंगाई भत्ते के आधार पर होता है. शहरों की कैटेगरी के हिसाब से मौजूदा दर 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी है. यह बढ़ोतरी DA के साथ 1 जुलाई 2021 से लागू है. लेकिन, सरकार ने अपने 2016 में जारी एक मेमोरेडम में कहा था कि HRA को बढ़ते DA के साथ समय-समय पर रिवाइज किया जाएगा. एक रिविजन हो चुका है. अगला रिविजन कब होगा और कितना होगा?

3% और बढ़ेगा HRA

हाउस रेंट अलाउंस में भी अगला रिविजन 3% का होगा. HRA की अधिकतम मौजूदा दर 27 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगी. लेकिन, ये तब होगा जब महंगाई भत्ता (Dearness allowance revise) 50% के पार हो जाएगा. मेमोरेडम के मुताबिक, DA के 50 फीसदी क्रॉस होने पर HRA 30%, 20% और 10% हो जाएगा. हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है. जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें 27 फीसदी HRA मिल रहा है, जो 50% DA होने पर 30% हो जाएगा. वहीं, Y Class वालों के लिए यह 18 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो जाएगा. Z Class वालों के लिए 9 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगा.

कैसे कैलकुलेट होता है HRA?

7th Pay Matrix के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए महीना है तो उसका HRA 27 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेट होता है. साधारण कैलकुलेशन से समझें तो…

  • HRA = 56900 रुपए x 27/100= 15363 रुपए महीना
  • 30% HRA होने पर = 56,900 रुपए x 30/100= 17,070 रुपए महीना
  • HRA में कुल अंतर: 1707 रुपए महीना
  • सालाना HRA में इजाफा- 20,484 रुपए

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस महीने की सैलरी के साथ मिलेगा 58,038 रुपये का एरियर

अभी तक कितना मिलता था HRA

7th Pay Commission जब लागू हुआ तब HRA को 30, 20 और 10 फीसदी के दायरे से घटाकर 24, 18 और 9 फीसदी किया गया था. साथ ही इसकी 3 कैटेगरी बनाई थी X, Y और Z. उस दौरान DA को शून्य कर दिया गया था. उस वक्त ही DoPT के नोटिफिकेशन में इस बात का जिक्र था कि जब DA 25 फीसदी के मार्क को क्रॉस कर जाएगा तो HRA खुद रिवाइज होकर 27 फीसदी हो जाएगा और जब महंगाई भत्ता 50 फीसदी क्रॉस करेगा तो HRA भी रिवाइज होकर 30 फीसदी पहुंच जाएगा.

HRA में X,Y और Z कैटेगरी क्‍या है?

X कैटेगरी में 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर आते हैं. इन शहरों में जो केंद्रीय कर्मचारी तैनात हैं उन्‍हें 27 फीसदी HRA मिलेगा. वहीं, Y कैटेगरी के शहरों में 18 फीसदी होगा और Z कैटेगरी में 9 फीसदी होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top