All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Earning Tips: केवल 15 मिनट ई-मेल पढ़कर पैसा कमाने का शानदार मौका, हर महीने होगी छप्पड़ फाड़ कमाई!

rupee

Earning by Reading Emails: अगर आप घर बैठे एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको ई-मेल पढ़कर पैसे कमाने का तरीका बताने जा रहे हैं. आप भी ई-मेल सर्विस का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन कभी आपने सोचा है कि ई-मेल पढ़कर भी पैसा कमाया जा सकता है. दुनियाभर में ऐसी कई वेबसाइट्स हैं, जो ई-मेल और सर्वे करने का पैसा देती हैं, यहां काम करने की भी पाबंदी नहीं होती. मतलब जब आपका मन चाहे काम करें और पैसा कमाएं. आइए इनके बारे में बताते हैं.

मैट्रिक्स मेल डॉट कॉम (www.matrixmails.com)

यह भी पढ़ें PNB ग्राहक ध्यान दें, आज से बैंक ने बदल दिया ये जरूरी नियम, करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा असर

मैट्रिक्स मेल डॉट कॉम (www.matrixmails.com)

ई-मेल के जरिए पैसा कमाने के लिए ये वेबसाइट एक बेहतर विकल्प है. साल 2002 से ये वेबसाइट काम कर रही है. इस वेबसाइट के माध्यम से आप ईमेल पढ़ते हुए, ऑफर्स के माध्यम से, साइट विजिट करें और अन्य लोगों को इसकी जानकारी देकर पैसे कमा सकते हैं. यहां आप 25 से 50 डॉलर यानी तकरीबन 3000 रुपये एक घंटे में कमा सकते हैं.

सेंडर अर्निंग डॉट कॉम (www.Sendearnings.com)

यह भी पढ़ें:-Indian Railway: रेलवे यात्रियों के लिए बुरी खबर, 50 रुपये तक बढ़ने वाला है इन ट्रेनों का किराया!, यहां जाने डिटेल्स

सेंडर अर्निंग डॉट कॉम (www.Sendearnings.com)

इस वेबसाइट पर आप ईमेल, सर्वे, ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं. पहले आपको अकाउंट बनाना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन कंफर्म कराना होगा. यहां आपको एक ईमेल पढ़ने पर 1 डॉलर यानी करीब 70 रुपये दिया जाता है. अगर आपने 6 महीने में एक बार इस साइट पर विजिट नहीं किया, तो आपका अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. पेमेंट के लिए आवेदन करते समय आपके अकाउंट में कम से कम 30 डॉलर यानी तकरीबन 2100 रुपये होने चाहिए.

कैश फॉर ऑफर डॉट कॉम (www.Cash4offers.com)

कैश फॉर ऑफर डॉट कॉम (www.Cash4offers.com)

इस वेबसाइट के माध्यम से भी आप पैसा कमा सकते हैं. जब आप वेबसाइट के गोल्ड मेंबर बन जाते हैं, तो 72 घंटे से भी कम समय में आपको पेमेंट कर दी जाती है. आप ईमेल पढ़कर, सर्वे के द्वारा, कैश ऑफर्स के माध्यम से, ऑनलाइन गेम्स खेलकर और दोस्तों का अकाउंट बनवाकर पैसा कमा सकते हैं. वेबसाइट पर साइन इन करते ही आपको करीब 5 डॉलर यानी 300 से 350 रुपये तक मिलते हैं.

मनी मेल डॉट कॉम (www.Moneymail.in)

मनी मेल डॉट कॉम (www.Moneymail.in)

इस वेबसाइट पर आप दिन में 15 मिनट का समय निकालकर ई-मेल पढ़कर कमाई कर सकते हैं. इसके जरिए 10,000 रुपये तक एक महीने में कमा सकते हैं. एक ईमेल पढ़ने पर आपको 20 पैसे से लेकर 200 रुपये तक दिए जाते हैं. इसके लिए आपको हर रोज अपने अकाउंट पर लॉग इन करना होगा और इनबॉक्स में मेल पढ़ने होंगे. अपने किसी दोस्त का अकाउंट बनवाने पर आपको 100 रुपये तक दिए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: UMA EXPORTS IPO: उमा एक्सपोर्ट्स के आईपीओ का शेयर आवंटन आज, जानिए- ऑनलाइन कैसे चेक करें स्टेटस? 

पैसा लाइव डॉट कॉम (www.Paisalive.com)

पैसा लाइव डॉट कॉम (www.Paisalive.com)

अगर आप एक भी पैसा निवेश किए बिना तेजी से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपको ये मौका देती है. पैसा लाइव में अकाउंट बनाते ही आपको 99 रुपये मिलेंगे. अपने 10 दोस्तों को इसके बारे में बताकर उनका अकाउंट बनवाने पर भी आपको तुरंत 10 रुपये मिलेंगे. पहले 10 दोस्तों के बाद हर दोस्त पर आपको 2 रुपये मिलेंगे. इनबॉक्स में मेल पढ़ने पर आपको 25 पैसे से 5 रुपये तक मिलेंगे. वेबसाइट 15 दिन में एक बार चेक से पेमेंट करती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top