All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट को पटखनी देने इस हफ्ते आ रहा Tata का Super app, जानिए इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब

फ्लिपकार्ट (Flipkart) और ऐमजॉन (Amazon) जैसी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों (e-Commerce Companies) को अब कड़ी चुनौती मिलने वाली है। यह चुनौती देश के प्रतिष्ठित टाटा ग्रुप (Tata Group) से मिलने जा रही है। टाटा ग्रुप विभिन्न सेवाओं के लिए एक वन-स्टॉप शॉप (One-Stop Shop) लॉन्च करने जा रहा है। यह एक सुपर एप (super app) है, जिसे Tata Neu नाम दिया गया है। यह एप फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन की तरह ही होगा। जहां से ग्राहक विभिन्न उत्पादों की खरीदारी कर सकेंगे। आइए इस एप के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं।

90633748

क्या है Tata Neu एप?

ये भी पढ़ें– IndusInd Bank की बढ़ी मुश्किलें! प्रमोटर्स के खिलाफ Delhi HC में जनहित याचिका, ‘फिट एंड प्रॉपर’ होने पर उठाए सवाल

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस एप के बारे में कुछ जानकारी दी है। यहां बताया गया, ‘इसे सुपर एप की तरह डिजाइन किया गया है। Tata Neu ग्राहकों से रोजमर्रा के ग्रॉसरी के सामान (Grocery), इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद, फाइनेंस सॉल्यूशंस, फ्लाइट्स, होलिडेज आदि की पेशकश करता है। इसलिए यह पेटीएम, ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और अन्य दूसरे सुपर एप्स की तरह ही है।’

Tata Neu से ग्राहकों को क्या-क्या फायदा होगा?

टाटा ने कहा कि यूजर्स को यहां NeuCoins के रूप में बेनिफिट्स प्राप्त होंगे। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया, ‘Tata Neu पर मौजूद हर ब्रांड कॉमन रिवॉर्ड NeuCoins से जुड़ा होगा, ये कॉइन्स सभी ब्रांड्स से ऑनलाइन या फिजिकल लोकेशंस से कमाए जा सकते हैं। साथ ही इनका उपयोग भी दोनों ही जगह किया जा सकता है।’ टाटा एक काफी बड़ा ग्रुप है। इस ग्रुप में कई सारी कंपनियां हैं, जो अलग-अलग सेक्टर्स से जुड़ी हैं। इस एप पर ग्राहकों को ना सिर्फ टाटा ब्रांड के उत्पाद मिलेंगे, बल्कि वे अन्य ब्रांड्स के उत्पाद भी यहां से खरीद पाएंगे। ग्राहक यहां कुछ अच्छी डील्स और ऑफर्स प्राप्त कर सकते हैं।

क्या यह एप सभी के लिए उपलब्ध है?

ये भी पढ़ें– आधार कार्ड की मदद से अब मिनटों में पर्सनल लोन प्राप्त करें

हां, यह सभी के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन अभी यह सिर्फ टाटा ग्रुप के कर्मचारी, उनके मित्रों और परिजनों के लिए ही उपलब्ध है।

क्या ग्राहक इस एप से अपने बिल्स का भुगतान कर पाएंगे?

यह एप गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट होगा। इस एप के जरिए यूजर्स अपने इलेक्ट्रिसिटी, मोबाइल, डीटीएच, ब्रॉडबैंड, रिचार्ज आदि के बिल्स का भुगतान कर पाएंगे और उन्हें ट्रैक कर पाएंगे।

Tata Neu एप में कौन-से ब्रांड्स रहने वाले हैं?

कंपनी ने कहा है कि यूजर्स को वेस्टसाइड, एयर एशिया इंडिया, बिग बास्केट, क्रोमा, टाटा क्लिक, आईएचसीएल सहित टाटा ग्रुप के ब्रांड्स से ऑफर्स मिलेंगे। इस तरह ग्राहक इस एप से फ्लाइट टिकिट्स से लेकर, ग्रॉसरीज और स्मार्टफोन्स भी खरीद सकते हैं। यहां तक कि होटल भी बुक कराया जा सकता है।

क्या इस एप के जरिए दोस्तों या परिजनों को पैसा भेजा जा सकता है?

हां। एप लिस्टिंग के अनुसार, यूजर्स किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को पैसा भेज सकते हैं। यूजर्स टाटा पे यूपीआई (Tata Pay UPI) का उपयोग करके अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद किसी भी व्यक्ति के बैंक खाते में सीधे अपने बैंक खाते से पैसा भेज सकते हैं।

क्या क्यूआर कोड से भी हो पाएगा भुगतान?

पेटीएम (Paytm) या ऐमजॉन पे (Amazon Pay) की तरह ही Tata Neu एप से यूजर्स किसी भी दुकान पर क्यूआर कोड को स्केन कर पेमेंट कर पाएंगे। आप कहीं भी किसी भी क्यूआर कोड को स्केन करके टाटा पे यूपीआई से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

कब लॉन्च होगा Tata Neu एप

टाटा ग्रुप का सुपर एप Tata Neu सात अप्रैल से आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top