All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी- लोकतंत्र और समाज के लिए पार्टी में परिवर्तन जरूरी

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सभी कांग्रेस सदस्य शामिल हुए. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बैठक की अध्यक्षता की.

कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज संसद में एक बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में सोनिया गांधी ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. साथ ही सोनिया गांधी ने भी कहा कि जो सुझाव मिले हैं, उन पर काम कर रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी में परिवर्तन पर सोनिया गांधी ने कहा, ‘पार्टी में एकता सर्वोपरि है और मैं इसे सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाने को तैयार हूं. कांग्रेस में परिवर्तन न सिर्फ़ पार्टी के लिए बल्कि देश के लोकतंत्र और समाज के लिए आवश्यक है.
मुझे मालूम है कि हालिया चुनाव में हार से आप सब कितने दुखी हैं. परिणाम चौंकाने वाले और दुखदायी थे. सरकार का देश को तोड़ने वाला और ध्रुवीकरण का एजेंडा लगातर जारी है.’

कांग्रेस मेंअंदरूनी नोकझोंक
हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद कांग्रेस संसदीय दल की यह पहली बैठक है. पार्टी को इस साल गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों का सामना करना है. उधर कांग्रेस इन दिनों अंदरूनी नोकझोंक का सामना कर रही है. एक तरफ मध्य प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव नाराज हैं तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ और राजस्थान का मसला भी हल नहीं हुआ है.

पार्टी में परिवर्तन की मांग करने वाले जी-23 ग्रुप के सदस्यों से गांधी परिवार मेलजोल कर रहा है. गत माह ही इस ग्रुप की बैठक हुई थी और उसने संगठनात्मक बदलाव की मांग वाला बयान जारी किया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top