GOLD RATE TODAY, 5TH APRIL 2022: वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी के भाव सपाट बने हुए हैं. वहीं, निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ने से सोने-चांदी में सुधार देखा जा रहा है.
GOLD RATE TODAY, 5TH APRIL 2022: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने-चांदी (SONE KE BHAV) में मामूली सुधार देखा जा रहा है. वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ने से कीमती धातुओं में हल्का सुधार देखा जा रहा है. एमसीएक्स सोना जून वायदा 12 रुपये के सुधार के साथ 51,545 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एमसीएक्स चांदी मई वायदा 43 रुपये की तेजी के साथ 66,338 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ नजर आया है.
ये भी पढ़ें– सरकार ने न्यासों, राजनीतिक दलों के लिए 2021-22 का ITR FORM किया अधिसूचित
बता दें, सोमवार को सोना जून वायदा 51,533 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी मई वायदा 66,295 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दाम
रॉयटर्स के अनुसार, मंगलवार को सोने में गिरावट आई क्योंकि अमेरिकी डॉलर अधिक रूसी प्रतिबंधों की बढ़ती संभावनाओं और मुद्रास्फीति पर लगाम लगाने के लिए फेडरल रिजर्व द्वारा बड़ी ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर दृढ़ रहा.
नवीनतम धातु रिपोर्ट के अनुसार, हाजिर सोना 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,929.60 डॉलर प्रति औंस पर था. इस बीच, अमेरिकी सोना वायदा 1,933.60 डॉलर पर सपाट था. इसके अलावा हाजिर चांदी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 24.48 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
जानें- देश के प्रमुख शहरों में कीमतें
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-
ये भी पढ़ें– उच्च मूल्य के चेक का अनिवार्य सत्यापन शुरू करेगा PUNJAB NATIONAL BANK
नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने के रेट 47,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 71,400 रुपये प्रति किलो पर हैं. मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 47,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 66,600 रुपये प्रति किलो पर हैं. कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 47,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 66,600 रुपये प्रति किलो पर हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 48,030 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 71,400 रुपये प्रति किलो पर हैं.