Heat in NCR: एनसीआर के इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप अभी कुछ दिनों तक जारी रहने वाला है। एनसीआर के शहरो में आज से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इतना ही नहीं, अगले कुछ दिनों तक इस गर्मी से राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
नोएडा/गाजियाबाद: देश की राजधानी नई दिल्ली और उससे सटे हुए एनसीआर (NCR Temperature) के इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप अभी कुछ दिनों तक जारी रहने वाला है। एनसीआर के शहरो में आज से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इतना ही नहीं, अगले कुछ दिनों तक इस गर्मी से राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। कम से कम 15 तारीख तक तापमान 40 से ऊपर रहेगा।
एनसीआर में रहने वालों को आज 40 डिग्री टॉर्चर वाली गर्मी झेलने के लिए तैयार रहना होगा। मौसम विभाग (Indian Metrology Department) ने दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी (Heat Wave in Delhi) की चेतावनी जारी की है। अगले कुछ दिनों तक यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही बना रहेगा। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में तेज लू चलेगी। दिल्लीवालो को अभी बहुत सतर्क रहना होगा। दिल्ली के अलावा अन्य मैदानी राज्यों में बुरा हाल रहेगा।
अभी मई-जून में समय है मगर दिल्ली तप रही है। कुछ-कुछ जगहों पर पहले से ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। मंडी मार्ग पर अधिकतम तापमान डिग्री दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में तीन जगहों पर पारा 40 डिग्री से ऊपर रहा। इनमें मंडी मार्ग के अलावा आरके पुरम और ओखला फेज शामिल रहे। गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के सेक्टर 125 में भी 40.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। गाजियाबाद के वसुंधरा का तापमान भी गुरुवार को 40 पार रहा। गुड़गांव में अधिकतम तापमान 38 डिग्री, फरीदाबाद में 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
40 डिग्री की टॉर्चर वाला पारा
मौसम विभाग ने इस साल मार्च-अप्रैल में ज्यादा गर्मी की चेतावनी जारी की थी। मार्च के मध्य से ही यहां तापमान बढ़ने लगा था। मार्च के आखिर में ही तापमान 40 के पार पहुंच गया था। लू चलने के कारण दिल्ली-एनसीआर के लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। अभी अगले 10 दिनों तक तो गर्मी के प्रकोप से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
IMD की वेबसाइट पर हीटवेव की रियलटाइम अपडेट मिलती है। इसके अनुसार, गाजियाबाद और फरीदाबाद छोड़कर NCR के बाकी हिस्सों में लू चल रही है। लू वाले हिस्सों को पीले रंग से दर्शाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत में अगले 4-5 दिन लू का प्रकोप जारी रहेगा। हालांकि 1 अप्रैल से उत्तर पश्चिम भारत में लू की तीव्रता कम होने का अनुमान है।