All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

Super VIP Number 0001: यहां पर सुपर VIP नंबर 0001 अब आम लोगों के लिए खुला, E-Auction के जरिए होगा अलॉट

SUPER VIP NUMBER 0001: हरियाणा में SUPER VIP नंबर 0001 अब आम लोगों के लिए खोला जा रहा है. इसको E-AUCTION के जरिए अलॉट किया जाएगा. इससे राज्य सरकार को भारी राजस्व प्राप्त होगा. एक अनुमान के मुताबिक राज्य सरकार को तकरीबन 18 करोड़ का राजस्व हासिल होगा.

SUPER VIP NUMBER 0001: हरियाणा सरकार ने वेहिकिल के लिए सुपर वीआईपी नंबर 0001 (SUPER VIP NUMBER 0001) को अब आम जनता के लिए खोल दिया है. कैबिनेट की एक बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (MANOHAR LAL KHATTAR) ने बताया कि गाड़ियों का सुपर वीआईपी नंबर 0001 अब आम लोगों को भी दिया जाएगा. इसको ई-ऑक्शन के जरिए अलॉट किया जाएगा.

यह भी पढ़ेChandigarh पर दावे को लेकर हरियाणा विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास, एसवाईएल का मुद्दा भी उठाया गया

इस घोषणा के बाद राज्य में वीआईपी नंबर की चाहत रखने वाले लोगों को यह सुपर वीआईपी नंबर ई-ऑक्शन के जरिए अलॉट हो जाएगा. फिलहाल राज्य में 179 सरकारी गाड़ियों को यह नंबर अलॉट किया गया है. अकेले हरियाणा में 179 सरकारी गाड़ियों पर यह नंबर लगा है. इसका उद्देश्य राज्य के लिए ज्यादा से ज्यादा राजस्व जुटाने का है. जो लोग फैंसी नंबर प्लेट की चाहत रखते हैं, वे कम से कम 5 लाख रुपये में यह सुपर वीआईपी नंबर 0001 अलॉट करा सकते हैं. 

यह भी पढ़ेसख्ती : गुरुग्राम में 50 सोसाइटियों का कब्जा प्रमाणपत्र रद्द करने की तैयारी

राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वे अपने काफिले की चार गाड़ियों से यह नंबर हटवा रहे हैं, जिससे यह नंबर सुपर वीआईपी नंबर की चाहत रखने वाले लोगों को अलॉट किया जा सके. सीएम ने इसकी घोषणा हरियाणा मोटर वेहिकल अधिनियम 1993 में संशोधन के समय चर्चा दौरान बताया.

एक बयान के मुताबिक, राज्य की 179 सुपर वीआईपी नंबरों से राज्य सरकार को 18 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top