All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Tata Neu Super App: बड़े काम का है Tata Neu Super App, जानिए क्या है इसकी खासियत

टाटा इस सुपर ऐप के जरिए यूजर्स शॉपिंग से लेकर पेमेंट, हवाई जहाज के टिकट की बुकिंग भी करा सकते हैं. टाटा सुपर ऐप के जरिए रिलायंस, अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम को कड़ी चुनौती पेश करने की तैयारी में है. 

Tata Neu Super App Launch: टाटा समूह ( Tata Groups) का सुपर ऐप गुरुवार 7 अप्रैल, 2022 को लॉन्च होने जा रहा है. टाटा का इस सुर ऐप का नाम है टाटा न्यू (Tata Neu). टाटा के इस सुपर ऐप के जरिए यूजर्स शॉपिंग से लेकर पेमेंट, हवाई जहाज के टिकट की बुकिंग भी करा सकते हैं. टाटा अपने इस सुपर ऐप के जरिए रिलायंस जियो, अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम को कड़ी चुनौती पेश करने की तैयारी में है. 

ये भी पढ़ें Kisan Credit Card: बड़ी खबर! 1 अप्रैल से किसान क्रेडिट कार्ड पर नहीं लग रहा कोई भी ब्याज! जल्दी से जानिए क्या है पूरा मामला?

टाटा न्यू (Tata Neu) ऐप को फिलहाल केवल टाटा समूह के कर्मचारियी ही यूज कर सकते थे. लेकिन 7 अप्रैल से इस सुपर ऐप को आम यूजर्स भी एक्सेस कर सकते हैं. टाटा डिजिटल की वेबसाइट के मुताबिक, नए यूजर्स, हम आपको रिवार्ड देने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते. 7 अप्रैल को हमारे साथ अपनी शॉपिंग यात्रा को शुरू करें. 

बड़े काम का Tata Neu
Tata Neu सुपरऐप के जरिए यूजर्स को टाटा ग्रुप की डिजिटल सर्विसेस मिलेंगी. Tata Neu ऐप के जरिए विस्तारा, एयर एशिया इंडिया, एयर इंडिया पर फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं तो इसके अलावा ताज ग्रुप के होटलों में कमरा बुक करने के अलावा बिगबास्केट से ग्रॉसरी सामान ऑर्डर कर सकते हैं. 1mg से दवाएं भी आर्डर की जा सकती है. तो क्रोमा से इलेक्ट्रॉनिक्स आईटम्स की खरीदारी संभव होगी और वेस्टसाइड से कपड़े की खरीदारी कर सकेंगे. इस सुपर के जरिए आप टाईटन की घड़ी के अलावा तनिष्क की ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं. इतना ही आप टाटा होम्स के घर की बुकिंग भी कर सकते हैं. इतना ही टाटा स्काई को रिचार्ज भी कर सकेंगे. टाटा मोटर्स और तनिष्क फिलहाल इस सुपर ऐप का हिस्सा नहीं हैं लेकिन जल्द उन्हें भी शामिल किया जा सकता है. 

पेमेंट और मनी ट्रांसफर की सुविधा
Tata Neu सुपर ऐप पर जाकर यूजर्स पेमेंट और मनी ट्रांसफर भी कर सकेंगे. इसके लिए  Tata Pay UPI के ऑप्शन पर जाना होगा. इसके जरिए आपको किसी को भी मनी ट्रांस्फर कर सकते हैं. यूजर्स Tata Pay UPI का उपयोग करके किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं. टाटा के सुपर ऐप के जरिए यूजर्स अपने इलेक्ट्रिसिटी, मोबाइल, डीटीएच, ब्रॉडबैंड  बिल्स का पेमेंट कर पाएंगे. 

Wechat है दुनिया का पहले सुपर एप 
सबसे पहले सुपर एप का कॉसेप्ट चीन में आया था. जब Wechat जो कि एक मैसेजिंग एप है उसने खुद को ऐसे प्लेटफॉर्म के तौर पर तैयार किया उसने चीन के लोगों के जीने के तौर तरीके को ही बदल दिया.  Wechat से ना केवल मैसेज भेजा जा सकता है बल्कि उसके जरिये कार खरीदने के लिये लोन लिया जा सकता है. साथ ही Wechat पर mini-apps के जरिये ट्रेड भी किया जा सकता है. Wechat पर इस प्रकार कुल 240 बिलियन डॉलर का ट्रेड हुआ जो कि पिछले साल से दोगुना है. पश्चिमी देशों में सोशल मीडिया कंपनियां जो पीछे छूट चुकी हैं वे Wechat के समान SuperApp बनने की दिशा में तेजी से काम कर रही हैं. फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग फीचर को डाल दिया है.  Instagram दावा कर रहा है कि वो केवल फोटो मात्र शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है. 

यह भी पढ़ेंगलत खाते में ट्रांसफर हो गए पैसे? एक झटके में वापस मिलेगी रकम, फटाफट करें ये काम

भारत में भी Super App 
फिलहाल चीन में  ज्यादातर Super Apps मौजूद हैं. Wechat में 3 मिलियन मिनी एप्स मौजूद है वहीं Alipay में एक मि्लियन एप्स मौजूद हैं जो कि चीन का दूसरा सबसे पॉपुलर ऐप है. लेकिन अब भारत में Tata Neu सुपर ऐप लॉन्च करने जा रही है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top