All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

पाकिस्तान: अपने ही बुने जाल में फंसे इमरान खान, सुप्रीम कोर्ट ने विदेशी साजिश के मांगे सबूत, आज आ सकता है बड़ा फैसला

पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के मामले की सुनवाई कर रहे पाक सुप्रीम कोर्ट (Pakistan Supreme Court) ने इमरान खान से सरकार गिराने में विदेशी साजिश के दावों को साबित करने के लिए कहा है.

पाकिस्तान में गंभीर सियासी संकट बरकरार है. पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद संसद भंग करवाने वाले इमरान खान अब अपने ही जाल में फंसते नजर आ रहे हैं. इमरान खान को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में जवाब देना मुश्किल हो रहा है. विदेशी साजिश वाली जिस कथित चिट्ठी को रैलियां में दिखा-दिखाकर इमरान खान पाकिस्तान की जनता की सहानुभूति बटोरना चाहते थे, सुप्रीम कोर्ट में अब इमरान सरकार को उसी चिट्ठी को लेकर बड़ी फजीहत झेलनी पड़ रही है. अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के मामले की सुनवाई कर रहे पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान सरकार गिराने में विदेशी साजिश के दावों को साबित करने के लिए कहा है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इमरान सरकार से राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के विवरण भी मांगे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने इमरान से मांगे विदेशी साजिश के सबूत

इसके साथ ही पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि तथ्यों को पेश किए बिना अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कैसे किया जा सकता है? अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने और संसद भंग करने के मामले में आज अदालत से कोई बड़ा फैसला आने की उम्मीद है. उधर मरियम नवाज ने तंज कसते हुए कहा है कि इमरान सरकार जाली खत लेकर आई. आपने खत क्यों नहीं दिखाए. ये खत सुप्रीम कोर्ट को दिखाना चाहिए था. सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष कमजोर पड़ते देखकर अब इमरान खान की पार्टी जगह-जगह शक्ति प्रदर्शन में जुटी है. स्वाबी शहर और खैबर पख्तूनख्वा में पीटीआई के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदर्शन किया. 

इमरान के समर्थकों का प्रदर्शन

इमरान खान के समर्थकों ने खैबर पख्तूनख्वा के मरदान शहर में प्रदर्शन किया. वहीं कथित तौर पर विदेशी साजिश में शामिल नेताओं के खिलाफ स्वाबी शहर में भी इमरान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. बता दें कि नेशनल असेंबली में डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था. डिप्टी स्पीकर के इस कदम की विपक्ष ने आलोचना करते हुए संविधान का उल्लंघन करार दिया था. इमरान खान ने विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को विदेशी साजिश का हिस्सा करार दिया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top