Jodhpur: कोरोना के बाद सैलानियों का पहला जत्था राजस्थान के जोधपुर पहुंचा है. यहां पहुंचने के बाद गाइडों ने उन सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस ग्रुप में 26 विदेशी सैलानी भारत आए हैं.
Foreign Tourist Group Reached Jodhpur After Covid: कोविड-19 (Covid-19) महामारी के बाद पहली बार पूरे भारत में सबसे ज्यादा 26 विदेशी मेहमानों का ग्रुप जोधपुर (Jodhpur) आया है. इसमें 26 विदेशी सैलानियों का टूरिस्ट जत्था यहां पहुंचा है. गाइड भवानी सिंह सेजारा सहित गाइडों के समहू ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. अमेरिका से आया यह ग्रुप जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में रुका हुआ है.
इंटीरियर डिजाइनर फ्रांसिस्को सिल्वा के साथ जोधपुर आए इस ग्रुप ने मेहरानगढ़, जसवंत थड़ा सहित कई ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया. सिल्वा पिछले 7 साल से भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्होंने एक प्रसिद्ध पुस्तक भी लॉन्च की है. इस पुस्तक को भारत के अनोखे और उत्कृष्ट छाया चित्र के साथ संस्कृति, स्मारकों और लोगों के बारे में स्पेनिश भाषा में प्रकाशित किया है. इस पुस्तक से इन्हें काफी प्रसिद्धि मिली. इसी वजह से अब वहां के प्रमुख लोगों दिनों दिन भारत आना पसंद करने लगे हैं.
ग्रुप में 22 महिलाएं और 4 पुरुष
फ्रांसिस्को सिल्वा ने बताया कि कोविड की वजह से यह ग्रुप पिछले 2 वर्ष से भारत आने का इंतजार कर रहे थे. अब इन्हें भारत आने का मौका मिला है और वह भारत आकर काफी उत्साहित है. वहीं टूरिस्ट गाइड भवानी सिंह ने बताया ने इस ग्रुप में 22 महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना के बाद पहली बार विदेशी मेहमानों का बड़ा ग्रुप आया है और टूरिस्ट व्यवसाय के लिए यह अच्छे संकेत हैं. भवानी सिंह ने बताया कि सभी विदेशी सैलानियों को जोधपुर का खान-पान और यहां की ब्लू सिटी काफी पसंद आई है और वह अपने इस टूर का पूरा आनंद ले रहे हैं.