Union Bank Super App: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने डिजिटल बैंकिंग की तरफ एक कदम और बढ़ाते हुए अपना सुपर ऐप Union NXT लॉन्च किया है. इस एक ऐप में कस्टमर्स को बैंकिंग की सभी सर्विसेज मिलती है. इसके साथ ही आप बड़ी आसानी से मुद्रा लोन, एमएसएमई रिन्यूअल, एग्रीकल्चर लोन आदि भी ले सकते हैं.
आसान होगा लोन
यूबीआई के एमडी और सीईओ राजकिरन राय (Rajkiran Rai) ने कहा कि बैंक ने अपने मोबाइल ऐप को पहले से कहीं ज्यादा एडवांस किया है. इस नए ऐप में लोन लेने के लिए डाक्यूमेंटेशन को भी मिनिमाइज किया गया है. आप घर बैठे-बैठे आसानी से अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-NPS Calculation: 35 की उम्र से हर महीने 5,000 का निवेश, रिटायरमेंट पर कितनी बनेगी मंथली पेंशन
टेक्नोलॉजी में 1000 करोड़ रुपये का निवेश
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नितेश रंजन ने कहा कि बैंक अगले दो साल में टेक्नोलॉजी में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है. इस निवेश का एक बड़ा हिस्सा चालू वित्त वर्ष के दौरान होगा.
उन्होंने कहा कि बैंक तेजी से एक ओपेन, मॉड्यूलर, माइक्रोसर्विस आर्किटेक्चर की ओर बढ़ रहा है. इस 1,000 करोड़ रुपये के निवेश का एक बड़ा हिस्सा इस आर्किटेक्चर के निर्माण में लगेगा. इसके साथ ही हम एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म का निर्माण करेंगे और इस निवेश का एक बड़ा हिस्सा वहां जाएगा.
ये भी पढ़ें:-निवेशकों के लिए केवाईसी पंजीकरण एजेंसी के रूप में काम करेगी बीएसई टेक्नोलॉजीज, सेबी से मिली अनुमति
यूनियन संभव का शुभारंभ
बैंक ने अपने सुपर ऐप Union NXT के साथ ही ‘Union SAMBHAV- World of Opportunities’ को भी लॉन्च किया, जो कि बैंक का एक फ्यूचर डिजिटल-रेडी ट्रांसफॉरमेशन प्रोजक्ट है.
ये नए प्रोडक्ट भी हुए लॉन्च
बैंक ने पांच नए डिजिटल लेंडिंग प्रोडक्ट भी लॉन्च किया है- प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन (PAPL), यूनियन कैश (पेंशनर लोन), शिशु मुद्रा लोन, एमएसएमई लोन-ऑटो रिन्यूअल और केसीसी लोन ऑटो रिन्यूअल.
रंजन ने कहा कि बैंक का उद्देश्य डिजिटल चैनलों से आने वाले अपने कारोबार को 2025 तक 50 फीसदी तक पहुंचाने का है. उन्होंने बताया कि अभी बैंक के सावधि जमा (FD) खातों में से लगभग 15 फीसदी मोबाइल चैनलों से आ रहा है. उन्हें उम्मीद है कि इसके बाद 60-70 फीसदी FD मोबाइल से ही खोले जाएंगे.