All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

इन वर्करों के वैरिएबल महंगाई भत्‍ते में 4 अंक की बंपर बढ़ोतरी, जानिए बड़े शहर वालों को होगा कितना फायदा

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। कृषि से जुड़े कामगारों के लिए अच्‍छी खबर है। उनके वैरिएबल महंगाई भत्‍ते (Variable Dearness Allowance) में 4 अंक से ज्‍यादा की बढ़ोतरी हुई है। श्रम मंत्रालय ने ऐलान किया है कि 1 अप्रैल 2022 से कृषि क्षेत्र में काम कर रहे कर्मचारियों को 119.86 के बजाय 124.18 VDA मिलेगा। यानि इसमें करीब 4.32 अंक की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी Average Consumer Index के 31 दिसंबर 2021 के आंकड़े के आधार पर हुई है।

लेबर मिनिस्‍ट्री में चीफ लेबर कमिश्‍नर एके समंतरे के मुताबिक वर्करों की कैटेगरी के हिसाब से VDA में संशोधन हुआ है। इसमें अकुशल, सेमी स्किलड, स्किलड और हाईली स्किलड वर्कर शामिल हैं। उनको शहरों के वर्गीकरण के हिसाब से रिवाइज्‍ड VDA 1 अप्रैल से दिया जाएगा। इसमें A कैटेगरी के शहर में काम करने वाले वर्कर का VDA संशोधित होकर 90 रुपये से 116 रुपये प्रति दिन किया गया है। वहीं B और C कैटेगरी शहरों के कामगारों का VDA क्रमश: 82 रुपये से 109 रुपये रोजाना और 82 से 97 रुपये रोजाना किया गया है।

ये भी पढ़ें:-इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सेवाओं का घर बैठे उठा सकते फायदा, जानिए ऑनलाइन कैसे बुक करें सर्विस

कितना मेहनताना मिलेगा

चीफ लेबर कमिश्‍नर के मुताबिक VDA संशोधन के बाद A, B और C कैटेगरी के शहर के लिए वेज यानि रोजाना मिलने वाली मजदूरी भी बदल जाएगी। इसके तहत अकुशल कामगार को 382 रुपये रोजाना से 423 रुपये रोजाना के हिसाब से वेज मिलेगा। वहीं Semi-Skilled/ Unskilled Supervisory को शहर के हिसाब से 389 रुपये रोजाना से लेकर 461 रुपये रोजाना वेज मिलेगा। Skilled/ Clerical कामगार को 424 रुपये से 502 रुपये रोजाना और Highly Skilled को 461 रुपये रोजाना से 554 रुपये रोजाना वेज मिलेगा।

वर्करों और शहरों का वर्गीकरण

श्रम मंत्रालय के मुताबिक कामगारों और शहरों का वर्गीकरण 19 जनवरी 2017 के नोटिफिकेशन के मुताबिक हुआ है।

शहर बांटे गए

A कैटेगरी : Ahmedabad, Hyderabad, Faridabad complex (M.Corpn), Bengaluru, Kanpur, Ghaziabad, Delhi, Chennai, Noida, Greater Mumbai, Nagpur, Secunderabad, Kolkata, Lucknow, Gurugram (M. Corpn), Navi Mumbai और Pune

ये भी पढ़ें:-खाने के तेल की कीमतों पर RBI का यह अनुमान, कर देगा आपको परेशान-जानिए शक्तिकांत दास की PC की बड़ी बातें

B कैटेगरी : Agra, Gwalior, Port Blair, Ajmer, Hubli-Dharwad (M. Corpn), Puducherry, Aligarh, Indore, Rajpur, Allahabad, Jabalpur, Raurkela, Amravati (M.Coron), Jaipur (M.Coron), Raikot, Amritsar, Jalandhar, Ranchi, Asansol, Jalandhar-Cantt, Saharanpur (M.Corpn), Aurangabad, Jammu, Salem, Bareilly, Jamnagar, Sangli, Belgaum, Jamshedpur, Shillong, Bhavnagar, Jhansi, Siliguri, Bhiwandi, Jodhpur, Solapur (M .Corpn), Bhopal, Kannur, Srinagar, Bhubaneshwar, Kochi, Surat, Bikaner (M.Corpn), Kolhapur, Thiruvanantapuram, Bokaro Steel City, Kollam, Thrissur, Chandigarh, Kota (M.Coron), Tiruchirapalli, Coimbatore, Kozhikode, Triuppur, Cuttack, Ludhiana (M.Coron), Ujjain M.Corpn, Dehradun, Madurai, Vadodara, Dhanbad, Malappuram, Varanasi, Durgapur, Malegaon, Vasai- Virar City (M.Corpn), Durg-Bhilai Nagar, Mangalore, Vijayawada, Erode, Meerut, Vishakhapatnam (M.Corpn), Firozabad, Moradabad (M. Corpn), Warangal, Goa, Mysore, Gorakhpur, Nanded Waghala(M. Corpn), Greater Visakhapatnam (M.Corpn), Nasik, Gulbarga, Nellore, Guntur, Panchkula, Guwahati, Patna

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top