All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

रामनवमी पर रात दस बजे तक निकाल सकेंगे जुलूस, राज्य सरकार ने लिया निर्णय

झारखंड में रामनवमी पर धार्मिक यात्रा रात 10 बजे तक निकाली जा सकेगी। सरकार ने विभिन्न संगठनों की मांग को संज्ञान में लेते हुये धार्मिक यात्रा निकालने का समय बढ़ाने का निर्णय लिया है।

झारखंड में रामनवमी पर धार्मिक यात्रा रात 10 बजे तक निकाली जा सकेगी। सरकार ने विभिन्न संगठनों की मांग को संज्ञान में लेते हुये धार्मिक यात्रा निकालने का समय बढ़ाने का निर्णय लिया है। राज्य में अब शाम छह बजे तक की बजाए रात में 10 बजे तक धार्मिक यात्रा निकाली जा सकेगी।

आपदा प्रबंधन विभाग शुक्रवार को नई गाइडलाइन जारी करेगा। नई गाइडलाइन के अनुसार धार्मिक जुलूस की समय सीमा शाम छह बजे तक से बढ़ाकर रात दस बजे तक कर दी गई है। 

राज्य में महारामनवमी पर अष्टमी के दिन झांकी और शृंगार के आयोजन को लेकर राम भक्तों के बीच असमंजस की स्थिति सरकार के निर्णय के बाद दूर हो गई है। सरकार का निर्देश आने के बाद आयोजकों के बीच खुशी की लहर है।

उल्लेखनीय है कि रांची में श्रीरामनवमी शृंगार समिति की ओर से वर्ष 1938 से महाष्टमी पर महावीर चौक पर झांकी एवं शृंगार कार्यक्रम का आयोजन होता है। इसके अलावा गांधी चौक, मेन रोड एवं श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समेत अन्य स्थान पर भी झांकी प्रतियोगिता होती है। 

कोविड 19 को लेकर रांची में दो साल तक रामनवमी और इससे जुड़े आयोजन पूरी तरह से बंद थे। इस बार सरकार से आयोजन की अनुमति तो मिली, लेकिन शाम छह बजे के बाद जुलूस का आयोजन नहीं करने के आदेश से असमंजस की स्थिति बन गई थी, जो अब खत्म हो गई है।

पूर्व में रांची की कई कमेटी की ओर से सीएम समेत राज्यपाल, डीजीपी और स्थानीय स्तर पर उपायुक्त एवं एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर मसले पर फिर से विचार करने का आग्रह किया गया था।  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top